सुमन जी की पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण

46
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सुमन जी की पुण्यतिथि पर किया वृक्षारोपण

[su_highlight background=”#1427b0″ color=”#fdfbef”]सरहद का साक्षी, रानीचौरी:[/su_highlight]   अमर शहीद श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर उनकी स्मृति में श्री गोपाल बहुगुणा, श्री मनजीत सिंह तड़ियाल, श्रीमती अनसूया बहुगुणा के सहयोग से वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न किया। कुछ वन भूमि में व कुछ अपनी कही जाने वाली भूमि पर (यद्यपि अपना कुछ भी नहीं है सिवाय कर्तव्य के) फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का एक छोटा सा प्रयास किया है।

मानवता के नाते हम लोग और कर भी क्या सकते हैं इस लिए सहयोग देने वालों व हिम फाउंडेशन का हार्दिक धन्यवाद करते हुए सभी समाज के विज्ञजनों का अभिनन्दन करते हुए प्रार्थना है कि अधिक से अधिक फलदार वृक्ष लगा कर जंगली जानवरों को जंगल में रोकने का एक लघु प्रयास किया जाय। एक न एक दिन आपकी यह मुहिम फलीभूत अवश्य होगी।

Him Foundation

जल ही जीवन है, जल है तो जीवन है और जल तब ही मिलेगा जब जंगल होंगे। आशा है इस प्रयास को आगे बढ़ाने का पुण्यकर्म अवश्य किया जाएगा। फलदार वृक्षों को पनपाने में आपको महत्वपूर्ण भूमिका है, उसे अनदेखा न करें, जहां भी हो, जैसे भी हो फलदार पौधों को पनपाने में सहयोगी बनें, जंगली जानवरों से राहत मिलेगी।