महाविद्यालय पाबौ व मजरा महादेव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण

133
महाविद्यालय पाबौ व मजरा महादेव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पाबौ में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, इसके साथ ही पौधारोपण तथा पश्चिमी नदी तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ विक्रम सिंह रावत, पौड़ी [/su_highlight]

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल उपस्थित रहे तथा विशिष्ट अतिथि वन क्षेत्राधिकारी विमल भट्ट तथा राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट ,चंपेश्वर तथा जगतेश्वर के प्रधानाचार्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत नमामि गंगे थीम सॉन्ग पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य से हुई। इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय पाबौ के प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का परिचय दिया गया तथा जीवनदायिनी गंगा के महत्व के बारे में बताया गया।

महाविद्यालय पाबौ व मजरा महादेव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण

सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने छात्र छात्राओं को उनके मताधिकार से उन्हें अवगत करवाया और साथ ही इलेक्शन कमिशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म से भी छात्र छात्राओं को अवगत करवाया। राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर के छात्र-छात्राओं द्वारा नाट्य रूपांतरण कर गंगा के पृथ्वी पर अवतरण को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। विभिन्न राजकीय इंटर कॉलेज से आए प्राचार्य द्वारा भी नमामि गंगे अभियान के बारे में छात्र-छात्राओं को संपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद वन क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राओं द्वारा पश्चिमी नयार नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।

मजरा महादेव में सिंगल यूज प्लास्टिक, वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण का आयोजन

मजरा महादेव: राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में नमामि गंगे और आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत “सिंगल यूज प्लास्टिक”, वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केoसीo दूदपुड़ी द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने छात्र/ छात्राओं को नमामि गंगे के अंतर्गत हो रही गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

महाविद्यालय पाबौ व मजरा महादेव में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ वृक्षारोपण और प्रकृति भ्रमण

इसके उपरांत महाविद्यालय के भूगोल विभाग के डॉ0 दीपक कुमार ने “सिंगल यूज प्लास्टिक” मुहिम को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण से छात्र- छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने छात्र- छात्राओं को प्लास्टिक से जुड़ी हुई समस्याएं और प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इसके उपरांत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। प्रत्येक छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया कि वह अपने हर जन्म दिवस पर 10 पेड़ लगाएंगे और प्रकृति के संरक्षण में अपना योगदान देंगे।

वृक्षारोपण के उपरांत छात्र- छात्राओं ने प्रकृति का भ्रमण किया और प्रकृति से जुड़ी समस्याओं और प्रकृति में उनके योगदान को संवेदनशीलता से समझा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉo राकेश जोशी, हिंदी विभाग के श्री सुरेश चंद्रा, समाजशास्त्र विभाग के आदित्य शर्मा, राजनीति विज्ञान के इंद्रपाल सिंह रावत ,कनिष्ठ सहायक मनमोहन सिंह रावत, विक्रम सिंह, उदयराम , मनोज रावत ,वीरेंद्र सिंह और गुलाब सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के डॉo आशीष कुमार द्वारा किया गया।