चाबुक चला तो लोगों ने किया राशनकार्ड सरेंडर, गजा FGI के यहां 254 अपात्र करा चुके हैं राशनकार्ड जमा

132
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

खाद्यान्न निरीक्षक गजा के अधीन 30 राशन वितरण की दुकानों से संबंधित गांवों में रहने वाले लोगों ने भी शासनादेश जारी होते ही खाद्यान्न निरीक्षक कार्यालय गजा आ कर अपने राशनकार्ड सरेंडर करने शुरु किए तो अब तक 254 लोगों ने राशनकार्ड जमा कर दिए।

सरहद का साक्षी, डी.पी. उनियाल @गजा

आपको बताते चलें कि जैसे ही शासन की ओर से राशन वितरण में पात्र और अपात्र श्रेणी रखी गई तथा कहा गया कि अपात्र श्रेणी के लोग 31 मई तक स्वेच्छा से अपना राशनकार्ड खाद्यान्न निरीक्षक कार्यालय जमा कर सकते हैं उसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी तो अपात्र श्रेणी में आये सैकड़ों लोगों ने आवेदन-पत्र के साथ राशनकार्ड सरेंडर कर दिये ।

हालांकि अब यह तिथि शासन की ओर से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है । खाद्यान्न निरीक्षक गजा रितु खंडूरी ने बताया कि अब तक उनके पास 254 लोगों ने राशनकार्ड जमा कर दिए हैं जिनमें से 51 कार्ड धारक अन्त्योदय में , 183 राष्ट्रीय खाद्यान्न सुरक्षा के , 20 राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के जमा हुए हैं ।

उन्होंने बताया कि लोगों ने स्वयं कार्यालय में आ कर राशनकार्ड जमा कर अपात्र श्रेणी का होने सम्बन्धी आवेदन पत्र दिया है। खाद्यान्न निरीक्षक रितु खंडूरी ने कहा कि अभी भी 30 जून तक अगर कोई व्यक्ति अपना राशनकार्ड जमा करता है तो कोई जांच की कार्यवाही अमल में नहीं लाई जायेगी।

ग़ौरतलब है कि अंत्योदय योजना में शामिल भी अब वास्तविक स्थिति से अवगत करा रहे हैं । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल ने खाद्यान्न निरीक्षक रितु खंडूरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है तब से तब से राशन रिटेलर दुकानदार व जनता को सहुलियत मिली है।