राजकीय महाविद्यालय पाबौ में हुआ अभिभावक- शिक्षक संघ का गठन

214
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को मंगलवार को 11:00 बजे महाविद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया था, जिसमें अभिभावक शिक्षक संघ का गठन सुनिश्चित किया जाना था।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @विक्रम सिंह रावत, पौड़ी[/su_highlight]

महाविद्यालय में होने वाली इस बैठक में संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी चुने गए, जिसमें श्री आर. एस. गुसाईं जी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं प्रमेंद्र सिंह तथा भूपेंद्र सिंह को सर्वसम्मति से सदस्य चुना गया।

गौरतलब है कि महाविद्यालय में इस तरह के अभिभावक शिक्षक संघ का निर्माण प्रतिवर्ष किया जाता है जिसका लक्ष्य छात्र-छात्राओं में अनुशासन एवं पढ़ाई के प्रति सजगता बनाए रखना है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के.उभान ने अभिभावकों से छात्र-छात्राओं के भविष्य की बेहतरी के लिए विचार साझा किए।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि किस प्रकार महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास के लिए आए दिन पढ़ाई के साथ साथ अनेक विशिष्ट कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें उनकी रूचि एवं प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाना महाविद्यालय के साथ-साथ अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न विषयों के प्राध्यापक भी मौजूद थे, जिन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वह समय-समय पर छात्र हित में महाविद्यालय को अपने सुझाव साझा करते रहें तथा बच्चों की बेहतरी के लिए उनसे सीधा संपर्क बनाए रखें।

इस कार्यक्रम में डॉ रजनी बाला, डॉ तनुजा रावत, डॉ अनिल शाह, डॉ मुकेश शाह, डॉ सुनीता चौहान मौजूद रहे।