Sant Nirankari Charitable Foundation donated 65 units of blood
ब्लड डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करें का नारा लगाकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।
रिपोर्ट: ओम रतूड़ी
सरहद का साक्षी,
ऋषिकेश: संत निरंकारी मिशन ब्रांच भोगपुर में सतगुरु माता सुदीक्षा सविंदर हरदेव जी महाराज के आदेश अनुसार मानवता की सेवा हेतु रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
निरंकारी मिशन द्वारा क्षेत्रीय संचालक दिलवर सिंह पवार एवम संयोजक हरीश बांगा की अध्यक्षता में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के माध्यम से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्रांच के सेवादल तथा साध संगत के महापुरुषों ने मिलकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। जिसमें 65 यूनिट ब्लड निकटवर्ती हिमालयन हॉस्पिटल को दिया गया।
प्रातः 9 बजे से रक्तदान के लिए निरंकारी भक्तो की लाइने लगनी शुरू हो गई। रक्तदान हेतु 103 अनुयाइयों ने रजिस्ट्रेशन करावाया। जिसमें से 65 महात्मा ही रक्तदान कर सके। लगभग 38 अनुयायी रक्तदान से वंचीत रह गये।
ब्रांच भोगपुर के मुखी तेज सिंह भंडारी ने बताया कि मानवना की सेवा के लिए मिशन निरंतर सामाजिक कार्य में अग्रणी रहता है। कोरोना काल मे जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड के कई स्थानों पर रक्त दान एवम सफाई अभियान चलाया गया।
संयोजक हरीश बांगा ने कहा कि 1 युनिट दिये गये ब्लड से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती। 18 से 65 वर्ष के स्वस्थ्य व्यक्ति हर 3 महीन के अंतराल के बाद रक्तदान कर सकता है।
क्षेत्रीय संचालक दिलबर पंवार ने कहा कि रक्त दान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आती है। रक्तदान केवल मनुष्य जीवन में ही किया जा सकता है। रक्तदान द्वारा मानवता को बढावा दिया जाता है।
रक्तदान व्यवस्था में समस्त ज्ञान प्रचारक, सेवादल शिक्षक, सेवादल व साध संगत के भाई-बहनों, सहयोग दिया।
Education is necessary to empower daughters and to develop confidence in them, it is necessary to practice equality: Swami Chidanand Saraswati
सरहद का साक्षी
ऋषिकेश: स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने किशोर बालिकाओं के विरूद्ध हो रही लिंग आधारित हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुये कहा कि लैंगिक समानता और विपरीत लिंग के प्रति सम्मान की भावना से काफी हद तक लिंग आधारित हिंसा को रोका जा सकता है।
बेटे और बेटियां दोनों को ही समान
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटे और बेटियां दोनों को ही समान शिक्षा, समान अधिकार और समान भविष्य देना होगा। बेटियों को सशक्त बनाने के लिये शिक्षा जरूरी है परन्तु उनके अन्दर आत्मविश्वास पैदा करने के लिये समानता का व्यवहार करना नितांत आवश्यक है। बेटियों को जन्म के साथ ही लिंग आधारित असमानताओं का सामना करना पड़ता है जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचती है और वे अपने आत्मविश्वास को खोने लगती हैं, इसलिये लैंगिक समानता हेतु सकारात्मक सामाजिक बदलाव जरूरी है।
विवाह में दहेज देना व लेना एक सामाजिक बुराई
उन्होंने कहा बेटियां या महिलायें परिवार पर बोझ या जिम्मेदारी नहीं हैं, उन्हें शिक्षित कीजिये और आगे बढ़ने के अवसर दीजिये। बेटियों और बेटों को पहले शिक्षा और फिर शादी व बच्चों की जिम्मेदारी सौंपे। साथ ही विवाह में दहेज देना व लेना, एक सामाजिक बुराई है जिसेे बढ़ावा न दिया जाये, जो कि भविष्य में बेटियों को खतरे में डाल सकती है।
उन्होंने विशेष तौर पर बेटियों के माता-पिता का आह्वान करते हुये कहा कि बेटियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित न रखें। साथ ही विवाह के पश्चात भी अगर उनके साथ किसी प्रकार की हिंसा होती है, तो कम से कम अपने घर के दरवाजे और अपने दिल के दरवाजे उनके लिये हमेशा खुले रखे।
उन्होने कहा कि सौभाग्य से जिनके पास संतान के रूप में बेटे हैं वे माता-पिता अपने बेटों को लड़कियों का सम्मान करना सिखायें, लिंग आधारित समानता का व्यवहार करना सिखायें, लिंग आधारित भेदभाव से उपर उठकर स्वच्छ मानसिकता से उनका पालन-पोषण करें। आईये संकल्प लें की पहले बेटियों को शिक्षित करेंगे फिर शादी की जिम्मेदारी सौपेंगे।
Prime Minister Narendra Modi launched ownership plan for the villagers of the country
स्वामित्व योजना ‘मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छः राज्यों के 763 गावों के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के ग्रामीणों के लिए स्वामित्व योजना लॉन्च कर दी। उन्होंने इस योजना को ग्रामीण भारत के लिये बड़ा बदलाव लाने वाला बताया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संपत्ति कार्ड मिलने पर आज लाभार्थी सबसे ज्यादा खुश होंगे। आज की शाम उनके लिए खुशियों की शाम है, नए सपने बुनने का समय है। ये अधिकार कानूनी दस्तावेज हैं।
[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई दिल्ली [/su_highlight]
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह स्वामित्व कार्ड मिलने से दलित, पिछड़े और गरीब भाइयों बहुत मदद मिलेगी। गौरतलब है कि पंचायतीराज मंत्रालय के तहत शुरू हुई इस योजना से 6 राज्यों के 763 पंचायतों के एक लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100 मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो पंचायत शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योजना की शुरुआत के बाद वैसे लोगों से बात की जिन्हें केंद्र सरकार ने स्वामित्व कार्ड मुहैया कराया है। इस दौरान पीएम ने कहा कि अब आपकी संपत्ति कोई गलत नजर नहीं डाल सकेगा।
गौर रहे कि, प्रधानमंत्री की इस योजना की शुरुआत करने के बाद करीब एक लाख लोगों को प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह कार्ड मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भेजे गए लिंक से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस दौरान इस कार्ड को पाने वाले लाभुकों ने कहा कि संपत्ति कार्ड मिलने से उन्हें सामाजिक और आर्थिक मजबूती मिली है। प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में कार्डधारकों ने कहा कि इस कार्ड के जरिए उन्हें बैंक से आसानी से लोन मिलने लगे हैं, साथ ही गांवों में उनका संपत्ति का झगड़ा भी खत्म हो गया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज 1 लाख लोगों को कार्ड मिलने से वे ताकतवर महसूस कर रहे हैं। इस योजना से गांव में रहने वाले लोगों की जिंदगी में ऐतिहासिक बदलाव होगा। आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा। ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है। उन्होंने कहा कि ये योजना गांवों में स्वामित्व से जुड़ी कई लड़ाइयां खत्म करेगी।
कहा, गांव और गरीब की आवाज को बुलंद करना जेपी और नानाजी के जीवन का साझा संकल्प रहा।
मुझे बहुत खुशी है कि आज इतना विराट काम, उस दिन हो रहा है, जब भारत के दो-दो महान सपूतों की जन्म जयंति है। एक भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण और दूसरे भारत रत्न नानाजी देशमुख। इन दोनों महापुरुषों का सिर्फ जन्मदिन ही एक तारीख को नहीं पड़ता, बल्कि इनके संघर्ष और आदर्श भी एक समान रहे हैं।
आत्मनिर्भर भारत अभियान में आज देश ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। स्वामित्व योजना, गांव में रहने वाले हमारे भाई-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मदद करने वाली है।
पूरे विश्व के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इस बात पर जोर देते रहे हैं कि जमीन और घर के मालिकाना हक की, देश के विकास में बड़ी भूमिका होती है।
गांव और गरीब की आवाज को बुलंद करना जेपी और नानाजी के जीवन का साझा संकल्प रहा है। नानाजी कहते थे कि जब गांव के लोग विवादों में फंसे रहेंगे तो न अपना विकास कर पाएंगे और न ही समाज का। मुझे विश्वास है, स्वामित्व योजना भी हमारे गांवों में अनेकों विवादों को समाप्त करने का बहुत बड़ा माध्यम बनेगी।
आज आपके पास एक अधिकार है, एक कानूनी दस्तावेज है कि आपका घर आपका ही है, आपका ही रहेगा। ये योजना हमारे देश के गांवों में ऐतिहासिक परिवर्तन लाने वाली है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन एक लाख लोगों को स्वामित्व पत्र मिला है, ऐसे इन एक लाख परिवारों को मैं आज बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
उत्तराखंड विधान सभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का प्रदेश वासियों की ओर से किया आभार व्यक्त
देहरादून। ग्रामीण भारत में बदलाव के लिए बड़े सुधार की कोशिशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भू-संपत्ति मालिकों को ‘स्वामित्व’ योजना के तहत संपत्ति कार्ड वितरित करने की योजना का शुभारंभ किए जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को प्रदेश वासियों की ओर से बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया है।
विधान सभा अध्यक्ष ने भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण एवं भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के सुरेश चंद सहित 50 गांव के लाभार्थियों को संपत्ति कार्ड प्राप्त होने पर सभी लोगों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में बदलाव के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है जिससे ग्रामीणों के लिए आर्थिक गतिविधियों मे अपनी संपत्ति का इस्तेमाल करने का मार्ग प्रशस्त होगा। अग्रवाल ने कहा कि यह योजना करोड़ों भारतीयों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही देश के ग्रामीणों को सशक्त बनाने एवं आत्मविश्वास प्रदान करने की ओर एक अनूठा कदम है। आत्मनिर्भर भारत अभियान की ओर प्रधानमंत्री जी ने आज एक कदम और बढाया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि स्वामित्व योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत ‘मेरी संपत्ति मेरा गांव” से गांव को मजबूती मिलेगी। जिससे ग्रामीणों को आसानी से बैंक के माध्यम से विभिन्न ऋणों का भी लाभ मिल सकेगाl उन्होंने कहा है दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, गरीब ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत की ओर यह देश आगे बढ़ेगाl
आधुनिक तकनीकी एवं पारदर्शी तरीके से आम आदमी को इसका लाभ मिलेगाl पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण करने से न्यायालय में भूमि से संबंधित विवादों में भी कमी आएगी l अवगत है कि आज इस योजना के लाभार्थी छह राज्यों के 763 गांवों के लोग हैं। इनमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश के 346, हरियाणा के 221, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांव शामिल हैं।
मुख्य़मंत्री ने प्रधानमंत्री का जताय़ा आभार
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामित्व योजना ‘मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ किया। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड के 1 लाख ग्रामीणों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किये गये। इनमें उत्तराखण्ड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों से बात भी की। उत्तराखण्ड के पौङी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू के ग्राम गोदा के सुरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न हुई है। इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। प्रापर्टी के कागज मिलने से अब बैंक से ऋण भी मिल सकेगा। गांव से चौखम्भा, केदारनाथ जी की पर्वत शिखरों के दर्शन होते हैं और निकट ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं। गांव के लोग प्रापर्टी कार्ड मिलने के बाद अपने घरों में होम स्टे बनाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि वे उत्तराखण्ड के हिमालय क्षेत्र में काफी रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सुरेश चंद्र भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि होम स्टे के फोटोग्राफ, कान्टेक्ट नम्बर सहित सारा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जानकारी मिल सके। इससे होम स्टे का काम बढ़िया तरीके से आगे बढ़ सकता है।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायत राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, अरविंद पाण्डेय, सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत उपस्थित थे। राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के डिजिटल शुभारंभ पर उत्तराखण्ड के 50 गाँव में 6800 व्यक्तियों को स्वामित्व अभिलेख वितरण किया गया। यह अभिलेख ड्रोन सर्वे के माध्यम से तैयार किए गए। सर्वे ऑफ इण्डिया एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा अल्प समय में काय॔ पूण॔ किया गया है।
Trafficking of rare wild animal parts, caught bear hives and oysters of 1.5 million
रिपोर्ट: ओम रतूड़ी
सरहद का साक्षी,
बागेश्वर। पुलिस ने बोलेरो कार से भालू की पित्तियों व कस्तूरी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसपी बागेश्वर मणिकांत मिश्रा ने पुलिस व एसओजी टीम को नकद पुरस्कार का ऐलान किया है, बरामद माल की कीमत 15 लाख रूपये आंकी जा रही है। ।
जानकारी के अनुसार एसओजी बागेश्वर को सूचना मिली थी कि दुर्लभ वन्य प्राणियों के अंगों की तस्करी की तैयारी चल रही है। इस सूचना पर एसओजी और कपकोट थाने की पुलिस ने पोथिंग तिराहे पर वाहनों की पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में महिंद्रा बोलेरो यूके 02टीए 1706 को पुलिस टीम ने तलाशी के लिए रुकवाया।
वाहन की तलाशी में उसके अंदर से भालू की दो पित्तियां जिनका वजन 230 ग्राम था और 23 ग्राम कस्तूरी बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक काफलीकमेडा निवासी प्रवीन सिंह पुत्र नंदन सिंह को गिरफ्तर कर लिया। प्रवीन सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह उच्च हिमालयी वन क्षेत्रों में दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीवों का शिकार कर भालू की पित्ती एवं कस्तूरी मृग से कस्तूरी निकालकर उसे बाहरी जिलों व राज्यों में तस्करी करता है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी एसआई कुन्दन सिंह रौतेला कपकोट थाने से एसआई सुष्मिता राना,एसओजी के जवाने बसन्त पंत,चन्दन राम कोहली, राजेश भट्ट, नरेन्द्र गोस्वामी, गिरीश बजेली, कपकोट थाने के जवान शंकर राम, कुन्दन सिंह थाना कपकोट आदि शामिल थे।
कस्तूरी नाम संस्कृत भाषा से उत्पन्न माना जाता है जिसका शाब्दिक अर्थ है ”अंडकोष”। कस्तूरी एक बहुत ही दुर्लभ सुगन्धित पदार्थ है। यह विशेष प्रकार के मृग कस्तूरी मृग जो उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाये जाने वाले नर मृग के गुदा क्षेत्र में स्थित एक ग्रंथि से प्राप्त होता है। कस्तूरी एक गोल नुमा एक से डेढ़ इंच के थैले में बन्द रहती है। इसका आकार चपटा सा और चिकना होता है।
कहा जाता है कि यह हिरण अपनी ही कस्तूरी की सुगंध से इतना प्रभावित हो जाता है कि इसे पूरी जंगल में ही ढूंढता रहता है और उसे यह पता नहीं रहता है कि यह उसके पास ही होती है। इसकी इसी सुगंध के कारण शिकारी उसे आसानी से ढूंढ लेते हैं।
कस्तूरी के फायदे और इसके प्रभाव
आयुर्वेद के अनुसार कस्तूरी धातु परिवर्तक, आंखों के लिए लाभदायक होने के साथ ही काम उत्तेजना बढ़ाने वाली होती है। कस्तूरी कुष्ठ रोग, कील—मुहासों, कफ, वात, पसीने के बदबु को हटाने, तृष्ठा, मूर्छा, खांसी और जुखाम को ठीक करने के लिए उपयोगी होता है।
यूनानी डॉक्टरों के अनुसार कस्तूरी यूनानी इलाज में काफी महत्वपूर्ण है। दिल, दिमाग, कामेन्द्रिय, फेफड़ों आदि शरीर के अन्य अंगों को मजबूत करने वाली मानी जाती है कस्तूरी। यह भी माना जाता है कि जहर के प्रभाव को कम करने की शक्ति इसमें पायी जाती है। इसको सूंघने से जुखाम और सर्दी में फायदा होता है। आंखों में धुन्ध और पुतली में लगा जाला कट जाता है। हृदय रोगियों के लिए यह बहुत उपयोगी होती है। इसके प्रयोग से हृदय रोग में लाभ होता है। जिन्हें सांस की बिमारी होती है उसमें भी उनको इसके प्रयोग से लाभ होता हैं, दमा के रोगियों, पुरानी खांसी, कफ के दोष, मुंह से बदबु आना, पीलिया, कमजोर आंखों, चेहरे में समय से पहले झुर्रियां आना, मोटापन, सूजन, कमजोरी, नामर्दी में कस्तूरी का प्रयोग लाभदायक होता है।
जिन महिलाओं में गर्भाशयम अपने मूल स्थान से हट गया हो, उसको पुन: अपने स्थान पर लाने के लिए कस्तूरी और केशर को बराबर मात्रा में लेकर पीस लेना चाहिए तथा गोलियां बनाकर मासिक धर्म के शुरू होने से पहल योनी मुख में रखना चाहिए। तीन से चार दिन में यह प्रक्रिया करने से आपको लाभ होगा।
कस्तूरी के प्रयोग से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधकता क्षमता को बढ़ाने में मदद मिलती है। इसमें प्रचूर मात्रा में विटामिन ई और सी पाये जाते हैं जो कस्तूरी को एंटी-इंफ्लेमेट्री और एंटीऑक्सीडेंट बनाते हैं।
यह रासायनिक क्रिया के दौरान के दौरान रोगाणुओं के विरूद्ध लड़ने में मदद करता है जिससे हम रोगों से सुरक्षित रह सकें। कस्तूरी के सेवन से हमारा दिल स्वस्थ रहता है। इसमें मैग्नीशियम और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो रक्तचाप को नियंत्रित रखने में मदद करता है।
कस्तूरी के प्रयोग से हमारे हृदय की धमनियों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है जिससे हमारे शरीर में रक्त प्रभाव ठीक बना रहता है। इसके साथ ही यह धमनियों में होने वाले ब्लाकेज को भी नहीं होने देता है जिससे हमारा हृदय सही प्रकार के काम करता है और वह स्वस्थ्य रहता है। आंखो के स्वास्थ्य के लिए जिंग को बहुत अच्छा तत्व माना जाता है और कस्तूरी में यह प्रचूर मात्रा में पाया जाता है इसकी कारणवश कस्तूरी को आंखों के लिए एक वरदान कहा जाता है। जिंग हमारी आंखो की रोशनी को बढ़ाने में मदद तो करता ही है साथ ही हमारी रेटिना को भी स्वस्थ रखता है।
हड्डियों को मजबूती देने व उसे स्वस्थ्य रखने के लिए कैल्शियम, आयरन, कॉपर, जिंक और अन्य तत्वों की आवश्यकता होती है और यह सब कस्तूरी में बहुत अधिक मात्रा में प्राप्त होते हैं। साथ ही हड्डियों गठिया रोग में होने वाले दर्द को कम करने के लिए भी कस्तूरी में सेलेनियम नामक मिनरल होता है।
सेक्सुअल हेल्थ के लिए कस्तूरी के फायदे
कस्तूरी जिंक की प्रचूर मात्रा पाई जाती है जो टेस्टोस्टेरोन को बनाने में सहायता करता है। यह शरीर में पैदा होने वाले वाला एक हार्मोन है जो यौन गतिविधियों को नियंत्रित रखता है। यह इंटिमेसी के समय हार्मोन के बनने में पुरुषों व महिलाओं की सहायता करता है।
भालू की पित्ती
ऐसी मान्यता है कि भालू के अण्डकोष और पित्त की थैली से बनी दवाई से सेक्स पॉवर बढ़ता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऐसी धारणा है कि भालुओं की पित्त की थैली में बनने वाला तरल पदार्थ सेक्स पॉवर बढ़ाने के साथ-साथ कई और तरह की दवाओं को बनाने में काम आता है।
इसीलिए भालू तस्करों के निशाने पर रहते हैं. वहीं सेंटर में भालुओं के अण्डकोष को लेकर लग रहे आरोपों के पीछे चर्चा है कि अण्डकोष से नेपाल, बांग्लादेश और चीन में दिग (अफोर्ड एशिसा) नाम की दवाई बनाई जाती है। ये दवाई सेक्स पॉवर को बढ़ाने के काम आती है।
खाड़ी में कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच के गठन को लेकर विचार गोष्ठी आयोजित
Seminar on formation of Kunwar Prasoon Smriti Vichar Manch organized in Gulf
रिपोर्ट: डी.पी. उनियाल,
सरहद का साक्षी,
खाड़ी, टिहरी गढ़वाल:कुंवर प्रसून सामुदायिक भवन खाडी में जमना लाल बजाज पुरुष्कार से सम्मानित श्री धूम सिंह नेगी जी की अध्यक्षता में सामाजिक मुद्दों पर विचार गोष्ठी का आयोजित की गई।
गोष्ठी में सामाजिक चिंतन रखने वाले दो दर्जन से भी अधिक लोगों ने सम्मिलित होकर पर्यावरण संरक्षण, बीज बचाओ, स्व. प्रसून साहित्यक व विचारों पर चर्चा की। उपस्थित सभी लोगों ने एक मत से प्रसून जी के विचारों को आगे बढाते हुए समिति का गठन करने व भवन को हेंवल घाटी के अनेक आन्दोलनों के साहित्य को धरोहर के रुप मे विकसित करने का विचार रखा।
बैठक में यह तय किया गया कि भविष्य में सामुदायिक भवन को सुसज्जित किया जायेगा व पुस्तकालय कक्ष भी बनाया जायेगा। समिति को नया रूप देने के लिए “कुंवर प्रसून स्मृति विचार मंच” का नाम दिया गया। जिसकी नियमावली व स्मृति पत्र तैयार करने के लिए एक संयोजक मण्डल का गठन किया गया। जिसमें श्री अनुराग भण्डारी , श्री अरण्य रंजन , दिनेश प्रसाद उनियाल , श्री रबि गुसांई , श्री साहब सिंह सजवाण, विपिन जरदारी, सिद्धार्थ समीर, विनोद रावत, दयाल सिंह भण्डारी को संयोजक मण्डल की जिम्मेदारी दी गई।
संरक्षक मण्डल में श्री धूम सिंह नेगी जी, विजय जरधारी ज , रघुभाई जरधारी, सूरज राणा, सोबत भण्डारी, शूरबीर भण्डारी, श्रीमती सुदेशा बहिन, श्रीमती रंजना भण्डारी, राम सिंह कुठ्ठी, प्रमुख राजेन्द्र सिंह भण्डारी, अनुपम भण्डारी का चयन किया गया। बैठक में तय किया गया कि समिति का पंजीकरण करवाकर सामाजिक सरोकारों को आगे बढाया जायेगा।
आगामी बैठक नवम्बर प्रथम सप्ताह मे खाडी में ही रखी जायेगी ।
बैठक में कवि श्री सोम्बारी लाल सकलानी ने संचालन करते हुए कबिताओं का वाचन भी किया तथा कहा कि हेंवलघाटी के अनेक विचारों को जन चेतना के रुप में आगे बढाया जायेगा। बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जरधारी ने अनेक सुझाव दिये।
A unit of National Service Scheme program in Pokhari College approved by Sridev Suman University
A unit of National Service Scheme program in Pokhari College approved by Sridev Suman University
रिपोर्ट: नरेन्द्र बिजल्वाण,
सरहद का साक्षी,
पोखरी (क्वीली): शहीद बेलमती राजकीय महाविद्यालय पोखरी (क्वीली) टिहरी गढ़वाल में सत्र 2020-21 से अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को रचनात्मक व सामाजिक सरोकारों से जोड़ने हेतु भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम की एक यूनिट श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत की गयी है।
प्राचार्य प्रो0 सुमिता श्रीवास्तव
कार्यक्रम को संचालित करने हेतु डॉ० राम भरोसे, असिस्टेंट प्रोफेसर, हिन्दी को महाविद्यालय द्वारा कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त किया गया है।
पूर्ब अभिभावक संघ अद्यक्ष ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ( पूर्ब जेष्ट प्रमुख विकास खण्ड नरेंद्र नगर)
इकाई स्वीकृत होने पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सुमित श्रीवास्तव, पूर्व जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रो० अरुण कुमार सिंह, अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री बीर सिंह रावत, पूर्ब अभिभावक संघ अध्यक्ष श्री ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण (पूर्ब जेष्ट प्रमुख विकास खण्ड नरेन्द्रनगर) एवं महाविद्यालय परिवार के डॉ0 विबेकानन्द भट्ट, डॉ0 मुकेश सेमवाल, डॉ0 वन्दना सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, श्रीमती सुनिता असवाल, अंकित,नरेश,राजेन्द्र, मुर्ति लाल व समस्त सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।
जन आंदोलन अभियान के तहत नगर पंचायत गजा के कर्मियों ने शपथ ली
Nagar Panchayat workers take oath as part of mass movement campaign
सरहद का साक्षी
गजा, टिहरी गढ़वाल:वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव हेतु माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे जन आंदोलन अभियान के तहत आज नगर पंचायत गजा के कार्यालय में समस्त अधिकारी व कर्मचारीगणों द्वारा शपथ ली गई।
इस कार्यक्रम में शपथ अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान द्वारा दिलाई गई, जिनके साथ-साथ सभी कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गई है, जिनमें लेखा लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल, अजय खाती, दिनेश चौहान, महेश, लखन पाल, गजेंद्र, रवि वाल्मीकि, सतीश बाल्मीकि सहित सभी कर्मचारी सम्मिलित हुए
Letter written by EE to legal proceedings against Jio under relevant sections
सरहद का साक्षी,
चम्बा, टिहरी गढ़वाल। घण्टाकर्ण ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना की जी.आई. पाईप लाईन को रिलायन्स जिओ द्वारा ओएफसी लाईन बिछाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर क्षति पहंुचने के कारण मखलोगी प्रखण्ड के छाती गांव को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है और गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है।
इस बाबत उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार ने उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखकर रिलायन्स जिओ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही अमल में लाने का अनुरोध किया है।
जिओ ने ओएफसी बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त की थी 05 किलोमीटर पाईप लाईन
उप जिलाधिकारी टिहरी को प्रेषित अपने पत्र संख्या- 1084/127/82, दिनांक- 08 अक्टूबर 2020 में अधिशासी अभियंता ने लिखा है कि विकास खण्ड चम्बा की घण्टाकर्ण ग्राम समूह पम्पिंग योजना के अंतर्गत गजा-नकोट मोटर मार्ग पर इस शाखा द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य चार वर्ष पूर्व किया गया था। वर्ष 2017 में रिलायन्स इन्फोकाॅम लिमिटेड द्वारा इस मोटर मार्ग पर जिओ केबिल बिछाने का कार्य किया गया, केबिल बिछाने हेतु खुदान कार्य करने से विभिन्न स्थानों पर उक्त योजना की लगभग 05 किलोमीटर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गई।
पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से गहराया पेयजल संकट
इस क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत हेतु आवश्यक धनराशि की मांग की गई, जिसका भुगतान आज की तिथि तक नहीं किया गया है और न ही पाईप लाईन को ठीक किया गया है। जिस बाबत संबंधित ठेकेदार से निरन्तर दूरभाष पर एवं पत्र संख्या- 1057/127/43 दिनांक-21.06.2019, पत्र संख्या- 1152/127/80 दिनांक- 22.08.2019 एवं पत्र संख्या- 180/127/18 दिनांक- 22.02.2020 द्वारा अवगत करवाया गया, परन्तु इनके द्वारा मात्र खानापूर्ति की गई एवं पाईप लाईन को मानक के अनुरूप ठीक नहीं किया गया और न ही कोई क्षतिपूर्ति दी गई है। जबकि शाखा द्वारा पत्र संख्या- 368/127/40 दिनांक- 28.05.2020 के तहत रु.8.04 लाख की लागत का प्राकलन क्षतिपूर्ति के रूप में प्रेषित किया गया था, जिस कारण इस पाईप लाईन से लाभान्वित होने वाले नकोट एवं छाती गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इन गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि रिलायन्स जिओ द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के लगभग तीन वर्ष व्यवतीत होने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने उप जिलाधिकारी टिहरी से आग्रह किया कि स्टेट कोर्डीनेटर आॅफिसर रिलायन्स जिओ डिजिटल फाईबर देहरादून के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जाय, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।
देवप्रयाग कॉलेज में जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं की ली शपथ
Did not take oath in Devprayag College till the medicine was not relaxed
सरहद का साक्षी,
देवप्रयाग: देवप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में कॉलेज के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टॉफ, एनएसएस के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने की शपथ ली।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला ने कहा “जब तक दवाई नहीं तब तकढिलाई नहीं” का पालन करना है। हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी, ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। प्राचार्य अर्चना धपवाल ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार हेतु जन आंदोलन अभियान का प्रारंभ किया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. महेशानंद नौरियाल, डॉ. लीना पुंडीर, डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ. पारुल रतूड़ी, डॉ. शीतल, डॉ. रंजू उनियाल, डॉ. सिर्जना राणा विनोद सिंह एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियों को शपथ दिलाई
Chief Minister administered the oath to the legislators and officials under the public awareness campaign to prevent corona infection
सरहद का साक्षी,
देहरादून:मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत विधायकगणों एवं अधिकारियों को प्रतिज्ञा/शपथ दिलाई।
उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सावधानियां बरतने, कोविड से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने की शपथ दिलाई। मास्क, फेस कवर पहनने एवं दूसरों से 02 गज की दूरी बनाकर रखने, नियमित रूप से साबुन और पानी से हाथ धोने, कोविड के लक्षण महसूस होने पर तत्काल चिकित्सा सलाह लेने एवं मिलकर कोविड19 के खिलाफ लड़ाई जीतने की भी शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जनप्रतिनिधयों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को कोराना से बचाव के लिए जन जागरूकता पर विशेष ध्यान देना होगा।
नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है
त्योहारों एवं शीतकाल का समय शुरू होने वाला है। इसके दृष्टिगत मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिंग एवं स्वच्छता से सबंधित नियमों के पालन के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता जरूरी है। सर्दी के समय में कोविड से बचाव के लिए और सतर्कता की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जब तक राज्य में कोविड पूर्ण रूप से समाप्त नहीं होता, तब तक जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा।
अधिकारी बैठकों को अधिकतम वर्चुअल माध्यम से करें
उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोविड के कोई लक्षण दिखाई दे, तो शीघ्र इसकी सूचना टोल फ्री नम्बर या स्वास्थ्य विभाग को दी जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सुरक्षात्मक उपायों से इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन का पूरा पालन जरूरी है। अधिकारी बैठकों को अधिकतम वर्चुअल माध्यम से करें। सतर्कता से राज्य में कोविड संक्रमण की दर में कमी आयी है, लेकिन इस समय किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से विधायकगण, सचिवालय में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, सचिव श्री आर.के. सुधांशु, श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्री शैलेष बगोली, डॉ. पंकज पाण्डेय, डॉ. रणजीत सिन्हा, महानिदेशक सूचना डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट एवं शासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जोत सिंह चौहान गजा नगर पंचायत में सदस्य नामित, ली शपथ
Jot Singh Chauhan nominated member in Gaja Nagar Panchayat, sworn in
सरहद का साक्षी
गजा, टिहरी गढ़वाल।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता जोतसिंह चौहान को नगर पंचायत गजा का नामित सदस्य नियुक्त किया गया है। उत्तराखंड शासन के द्वारा नगर पंचायत गजा में नाम निर्दिष्ट नामित सदस्य श्री जोत सिंह चौहान को नगर पंचायत गजा की अध्यक्षा श्रीमती मीना खाती द्वारा नगर पंचायत के कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
उत्तराखंड शासन के द्वारा नगर पंचायत गजा में नाम निर्दिष्ट नामित सदस्य श्री जोत सिंह चौहान को नगर पंचायत गजा की अध्यक्षा श्रीमती मीना खाती द्वारा नगर पंचायत के कार्यालय में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में नगर पंचायत गजा के अधिशासी अधिकारी श्रीमती मंजू चौहान व लेखा लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल, अजय, दिनेश, लखन पाल, महेश, गजेन्द्र, सतीश, रवि, समस्त कर्मचारियों सहित गजा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति नगर पंचायत के सभासद विनोद चौहान, सुनील चौहान, फुलमा देवी व सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह खाती, गजेंद्र सिंह खाती, अरविंद उनियाल मंडल अध्यक्ष बीजेपी, मंगल सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष मकान सिंह उपस्थित हुए। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया है।
Consumers of rural town of Nakot are worried due to electric eye nausea and punctuation
सरहद का साक्षी
नकोट, टिहरी गढ़वाल। मखलोगी प्रखण्ड की हृदयस्थली कहलाने वाला ग्रामीण कस्बा सेन्दुलाधार नकोट पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचैली व फ्लक्चुऐशन से परेशान है। बिजली की आंख मिचौली व फ्लक्चुऐशन से उपभोक्ताओं के सर्वाधिक विद्युत उपकरण खराब होने के साथ जल भी चुके हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं में विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
ग्रामीण कस्बा नकोट में पिछले कई दिनों से बिजली की आंख मिचौली व फ्लक्चुऐशन चल रहा है। सभी घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बार-बार वोल्टेज अप-डाऊन हो रहा है, जिससे व्यापारियों के प्रतिष्ठानों के उपकरण व घरों के उपकरण खराब हो रहे हैं और जल रहे हैं। जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।
उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि विभाग द्वारा अतिशीघ्र इस समस्या का निराकरण नहीं किया जाता है तो उन्हें मजबूरन विभाग के खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने का विवश होना पड़ेगा।
सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय, उत्तराखण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली
Sworn to treat Kovid-19
सरहद का साक्षी
देहरादून: शुक्रवार को सूचना एवं लोक सम्पर्क निदेशालय, उत्तराखण्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोविड-19 के अनुरूप व्यवहार की शपथ ली। अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला ने यह शपथ दिलाई।
तहसील गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ
Pledge ceremony held to prevent infection of Kovid-19 in Tehri district
सरहद का साक्षी,
नई टिहरी/गजा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समूचे देश में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, ग्राम पंचायतों व नगर पालिकाओं/पंचायतों में विभिन्न प्रचार-प्रसार माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
आज शुक्रवार को प्रातः 11 बजे समूचे जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थानों में शपथ/प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कार्यालय के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शपथ/प्रतिज्ञा दिलाई।
इसी प्रकार जिला न्यायालय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, विकास भवन सहित जिला मुख्यालय व क्षेत्रीय कार्यालयों में भी कार्यालध्यक्षो अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं बचाव संबंधी शपथ दिलाई।
तहसील गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ
गजा: तहसील कार्यालय गजा के प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।
इस मौके पर रजिस्ट्रार कानूनगो सुरेश मोहन डोगरा, आनन्द सिंह सेमवाल, वासिल बाकी नवीस, राजस्व सेवक मुकेश रावत, डाटा आपरेटर आशीष नौटियाल, शुभम नैथानी, वरिष्ठ लिपिक प्रणव सैनी, राजस्व उप निरीक्षक विनोद राणा, राजस्व सेवक दीपक बिजल्वाण, होमगार्ड गजेन्द्र सिंह पुण्डीर, रमेश रमोला, श्रीमती बसंती देवी, पूर्णी देवी, पीआरडी स्वयं सेवक मंगल सिंह नेगी मौजूद रहे।
इस लिंक https://pledge.mygov.in/janandolan-covid/ पर प्रमाणपत्र प्राप्त करें ।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएम ने की सभी रेखीय विभागों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा
Through video conferencing, DM reviewed the progress of all linear departments and regional officers
सरहद का साक्षी
नई टिहरी : जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा, बचाव एवं जागरूकता को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी रेखीय विभागों एवं क्षेत्रीय अधिकारियों के कार्य प्रगति की समीक्षा की।
कोविड टेस्ट हेतु नमूनों की दर दैनिक रूप से 50-70 तक बढ़ाने के निर्देश
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को कोविड टेस्ट हेतु लिए जाने वाले नमूनों की दर दैनिक रूप से 50-70 तक बढ़ाने के निर्देश दिए है। कहा कि कोरोना से सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है, इस हेतु संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों/हेल्थ वर्कर्स द्वारा परामर्शित व्यक्ति अनिवार्य रूप से सेम्पल दें।
उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट हेतु सेम्पल देने में जनपद के किसी भी व्यक्ति को घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि इस कार्य मे अधिक से अधिक सहयोग व जनसहभागिता की आवश्यकता है। ताकि संक्रमण के प्रसार पर पूर्णतः नकेल कसी जा सके।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच हेतु परामर्शित व्यक्ति अनिवार्य रूप से सेम्पल दें, इस हेतु जनप्रतिनिधियों /धर्मगुरुओं से भी निरंतर समन्वय बनाये रखे। कहा कि विगत दो-तीन दिनों से कोरोना के बहुत कम मामले पॉजिटिव आ रहे हैं जो कि जनपद के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है।
औषधि का किसी भी दशा में दुरुपयोग न हो: डीएम
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि प्रोफीलेक्सिस ट्रीटमेंट (रोग निरोधी उपचार) के तहत वितरित की जा रही औषधि आइवेरमेंक्टिन-12 एमजी का किसी भी दशा दुरुपयोग ना होने पाए। इसके साथ ही सामान्य व्यक्तियों एवं कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को इस दवा के सेवन के तरीकों के बारे में भी व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रोफीलेक्सिस ट्रीटमेंट (रोगनिरोधी उपचार) के तहत कोरोना संक्रमित व्यक्ति को आइवेरमेंक्टिन-12 एमजी लगातार तीन दिन तक रात को खाना खाने के दो घंटे बाद लेनी होती है जबकि सामान्य व्यक्ति को इस दावा की कुल तीन खुराख 0 (जेरो)-7 (सातवे दिन)-30 (तीसवें दिन) दिन में लेनी होती है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कॉन्टिनमेन्ट जोनों में एनफोर्समेंट की सुनिश्चितता एवं होम आइसोलेशन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु सभी उपजिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए है।
वीसी में सीडीओ अभिषेक रुहेला, सीएमओ डॉ० सुमन आर्य, सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।