स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने सेवा बहाली को लेकर दिया ज्ञापन, कांग्रेस ने किया आंदोलन का समर्थन

166
स्वास्थ्य विभाग के आउटसोर्स कर्मियों ने सेवा बहाली को लेकर दिया ज्ञापन, कांग्रेस ने किया आंदोलन का समर्थन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

स्वास्थ्य विभाग में कोरोना काल के दौरान नियुक्त किए गए आउटसोर्स कर्मियों को हटाये जाने के खिलाफ आज कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी बहाली की मांग है।

सरहद का साक्षी, नई टिहरी

आउटसोर्स कर्मचारियों ने आज अपनी सेवा समाप्ति के खिलाफ कलक्ट्रेट में एकत्रित होकर नारेबाजी की और प्रदर्शन के उपरान्त जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में आउटसोर्स कर्मचारियों के तत्काल सेवायें बहाल किए जाने की मांग की। हटाये गए आउटसोर्स कर्मचारियों की मांगों का समर्थन करते हुए टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि सरकार कोरोना काल के दौरान सरकार ने दिखावे के लिए कोरोना वारियर्स के ऊपर फूलों की वर्षा की और आज नहीं घर बैठा रहे है।

सरकार उन तमाम बेरोजगार नौजवानों के साथ धोखा कर रही है कोविड-19 बीमारी में जिन लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कोरोना मरीजों को बचाने का काम किया अपनी जान हथेली में रखी घर परिवार त्यागा आज सरकार अपने प्रमाण से उनको घर बिठा रही है यह उन तमाम उपनल कर्मचारी के साथ धोखा है सरकार को प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के उपनल कर्मचारियों की हितों की रक्षा करते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए।