राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर में विज्ञान संकाय का अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित
देहरादून: राजकीय महाविद्यालय देहरादून शहर के विज्ञान वर्ग के प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति 2020 सम्बंधी अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एम०पी०नगवाल द्वारा किया गया। अभिविन्यास कार्यक्रम में छात्रों का प्राचार्य ने महाविद्यालय परिसर में स्वागत किया और भविष्य में सफल होने के लिए विभिन्न विषयों पर छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ डी०एस० मेहरा द्वारा छात्र-छात्राओं को अनुशासन एवं परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की गई।
डॉक्टर मेहरा ने छात्र-छात्राओं को अनुशासन का जीवन में महत्व एवं अनुशासन से जीवन में सफलता प्राप्त करने के महत्व को विस्तृत रूप से समझाया तथा छात्रों से अपेक्षा की कि वे अपने जीवन में अनुशासन को आत्मसात कर सफलता की नई-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें। छात्रों को महाविद्यालय में किस प्रकार से अनुशासन में रहा जाता है एवं महाविद्यालय के नियमों की जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की।
महाविद्यालय के छात्रों को प्रतियोगिता परीक्षाओं से संबंधित तैयारी के विषय में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी डाक्टर मेहरा द्वारा प्रदान की गई।
वनस्पति विज्ञान की प्रभारी डॉ ० प्रतिभा बलूनी द्वारा वनस्पति विज्ञान विषय एवं महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों में किस प्रकार से सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं उससे संबंधित जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की।
गणित विभाग की प्रभारी डॉक्टर माधुरी कोहली द्वारा गणित के विषय से संबंधित जानकारियां छात्र छात्राओं को प्रदान की गई एवंम खेलकूद में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया गया। रसायन विज्ञान के विभाग प्रभारी डॉक्टर डी ०पी० पाण्डेय द्वारा छात्रों को रसायन विज्ञान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई एवम् अपने अनुभव से कई सुझाव छात्र-छात्राओं को सुझाए।
उन्होंने छात्रों को सुझाव दिया कि हर छात्र के अंदर पठन-पाठन के लिए गंभीरता होनी चाहिए, शत्-प्रतिशत कक्षाओं में आने की ललक छात्रों में होनी चाहिए कक्षाओं में बैठने से पहले अपने मन और मस्तिष्क को पठन-पाठन के लिए तैयार करना चाहिए जिससे कि छात्रों का संपूर्ण बौद्धिक विकास हो सके।
डॉक्टर सुनैना रावत विभाग प्रभारी अंग्रेजी विभाग द्वारा छात्रों को स्किल कम्युनिकेशन के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई उन्होंने बताया कि किस प्रकार से ग्लोबल वर्ल्ड में अंग्रेजी भाषा का महत्व है और अंग्रेजी भाषा के माध्यम से आप विश्व में सभी जगह अपनी बात कहने-सुनने में सहजता महसूस करेंगे।
भौतिक विज्ञान के विभाग प्रभारी प्रोफेसर कुलदीप सिंह द्वारा न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 से संबंधित विस्तृत जानकारी छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। डॉ कुलदीप द्वारा छात्रों को बीएससी प्रथम वर्ष में नेप के तहत विषय संयोजन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
बीएससी के छात्रों को किस प्रकार से विषयों का आवंटन किया जाता है किन-किन विषय में मेजर, माइनर, स्किल, वोकेशनल तथा कंपल्सरी पेपर हैं । छात्र-छात्राओं को डीजी लॉकर के माध्यम से एबीसी आईडी बनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई तथा एबीसी आईडी के महत्व को भी छात्रों को समझाया गया।
महाविद्यालय से संबंधित अनेक जानकारियां प्रोफेसर कुलदीप सिंह द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई। जंतु विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ पंकज बहुगुणा द्वारा छात्रों को जंतु विज्ञान से संबंधित जानकारियां प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ पंकज बहुगुणा के द्वारा किया गया।