SSP टिहरी द्वारा पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर, समस्त थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

66
अपराध गोष्ठी
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल श्री नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा आज पुलिस लाईन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, चम्बा [/su_highlight]

गोष्ठी में समस्त थाना प्रभारी/ शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। अपराध गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभावी अपराध नियंत्रण तथा आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, जिनका विवरण निम्नाकिंत है:-

SSP टिहरी द्वारा पुलिस लाइन चम्बा में मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन कर, समस्त थाना/शाखा/चौकी प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

1-सर्वप्रथम जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनकी समस्याएं सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

2-एसएसपी द्वारा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए समस्त पुलिस बल को बधाई दी गई।

3-साथ ही जिन अधिकारियों/ कर्मचारी गणों को अभी तक बूस्टर डोज नहीं लगी है उन्हें बूस्टर डोज लगवाने तथा जिन कर्मचारियों द्वारा गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए गए है, व जिन कर्मचारियों का सैलरी खाता पुलिस सैलरी पैकेज मैं स्थानांतरित नहीं किया गया है, उन्हें अपने खाते को पुलिस सैलरी पैकेज में स्थानांतरित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।

4-जनपद में लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना-पत्रों की समीक्षा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनाओं/शिकायती प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों/थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये।

5-जनपद में बाहर से आए हुए व्यक्तियों जैसे फड़,फेरी, रेडी/किरायेदारों के सत्यापन करने के लिए समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। साथ ही चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यात्रा को सुचारू रूप से चलाने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए गए जनपद में पहले से चलाए जा रहे समस्त अभियानों को त्वरित गति से चलाने के निर्देश दिए गए।

6- इस दौरान एसएसपी टिहरी द्वारा सी0आई0यू0 शाखा जनपद टिहरी गढ़वाल के कानि0 333 ना0पु0 राकेश, कानि0 270 ना0पु0 हिमांशु चौधरी, कानि0 254 ना0पु0 उबेद उल्ला, कानि0 89 ना0पु0 विकास सैनी तथा थाना लम्बगांव के हे0का0(प्रो0) ना0पु0 राकेश राणा, को उनके द्वारा किये गये विशिष्ट/सराहनीय कार्यों हेतु पुलिस मैन ऑफ द मंथ घोषित करते हुये प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।