आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान व गौरव तथा भारतीय लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिये आयोजित होगा  ‘हर घर झण्डा कार्यक्रम‘

449
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान व गौरव तथा भारतीय लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिये आयोजित होगा  ‘हर घर झण्डा कार्यक्रम‘
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान व गौरव तथा भारतीय लोगों के मन में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिये संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ‘हर घर झण्डा कार्यक्रम‘ के आयोजन का निर्णय लिया गया है।

अपर जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि ‘हर घर झण्डा कार्यक्रम‘ सफल आयोजन हेतु जनपद में भी गतिविधियां क्रियान्वित की जानी है। कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण किये जाने से लेकर उनके खरीदारी केन्द्रों तक के बारे में आवश्यक कार्यवाही तथा अनुश्रवण की कार्यवाही की जानी है।

पोस्ट ऑफिस, पंचायत एवं कॉमन सर्विस सेंटस को तिरंगों के वितरण के लिये प्रयोग किया जाना है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों के माध्यम से तिरंगों की मांग निर्धारित की जायेगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को भारत सरकार द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुसार ‘आजादी का अमृत महोत्सव‘ के अंतर्गत सम्पूर्ण त्वरित कार्यवाही करते हुए कृत कार्यवाही रिपोर्ट भारत सरकार एवं जिलाधिकारी कार्यालय टिहरी गढ़वाल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।