महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में विश्व हरियाली दिवस पर किया निबंध, भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन 

502
महाविद्यालय पोखरी, क्वीली में विश्व हरियाली दिवस पर किया निबंध, भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय महाविद्यालय पोखरी, क्वीली, टिहरी गढ़वाल के भूगोल विभाग द्वारा विश्व हरियाली दिवस के अवसर पर निबंध, भाषण एवं चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ० राम भरोसे द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभी छात्र छात्राओं को हरियाली की महत्ता एवं वृक्षारोपण के प्रति स्वयं को जागरूक करने की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम की आयोजक, भूगोल विभाग की प्रभारी डॉo सुमिता पंवार द्वारा विश्व हरियाली दिवस के अवसर पर हरियाली की महत्ता तथा सम्पूर्ण विश्व में लगातार घटते वनों के प्रतिशत पर छात्र छात्राओं को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

प्रतियोगिता में निर्णायक समिति के सदस्यों के रूप में महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग की प्रभारी डॉo बंदना सेमवाल, संस्कृत विभाग के प्रभारी डाॅo विवेकानंद भट्ट द्वारा सभी प्रतियोगियों द्वारा किए गए प्रदर्शन की सराहना की गई एवं इनके द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को विश्व हरियाली दिवस की महत्ता एवं छात्र छात्राओं की सहभातिगा के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ लिपिक श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, पुस्तकालय लिपिक, अमिता, श्री नरेश सिंह रावत, श्रीमती सुनीता, श्री मूर्तिलाल उपस्थित थे।