ओखलाखाल में तृणमूल नवाचार व परम्परा ज्ञान पर आधारित सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन

51
ओखलाखाल में तृणमूल नवाचार व परम्परा ज्ञान पर आधारित सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय इंटर कॉलेज ओखलाखाल में तृणमूल नवाचार व परम्परा ज्ञान पर आधारित सामुदायिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। डीआईटी विवि देहरादून और भारत सरकार विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग के राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान के प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न नवाचारों की जानकारी दी गयी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, लंबगाव[/su_highlight]

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री मुरारी सिंह रांगड़, कार्यक्रम के संयोजक व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री शिव सिंह बिष्ट, भाजयुमो के मण्डल अध्य्क्ष धनवीर रावत ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ओखलाखाल के प्रधान प्रतिनिधि श्री दिनेश रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हर्षमणी जोशी, प्रवक्ता श्री शान्ति प्रसाद पैन्यूली, नकोट के प्रधान प्रतिनिधि श्री विजेंद्र राणा, राजेन्द्र सिंह रावत, चतर सिंह रावत, लाखीराम सेमवाल, अरविन्द रतूडी, विशला देवी, विजययलक्ष्मी, शरद बिष्ट सहित तमाम किसान भाई बहन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डीआईटी विवि देहरादून के डॉक्टर नीरज सेठिया, पंकज पन्त, भूपाल सिंह, विपिन सिंह, विजयपाल सिंह रहे तो राष्ट्रीय नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के राजारमन नरसिम्हा जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लिखवार गॉव के प्रधान चन्द्रशेखर पैन्यूली ने किया।कार्यक्रम में स्थानीय किसानों के द्वारा उगाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई,साथ ही डीआईटी विवि के प्रतिनिधियों और नवप्रवर्तन प्रतिष्ठान भारत सरकार के प्रतिनिधियों के पास कई किसान भाई बहनों ने अपने नवाचारों की प्रविष्टि भी अंकित कराई।