विद्या मन्दिर नागनी में छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु किया अभिभावक सम्मेलन का आयोजन

95
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर नागनी में छात्र छात्राओं के सर्वागीण विकास हेतु अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बोलते हुये विद्यालय के प्रबन्धक दिवाकर पैन्यूली ने कहा कि अभिभावक अध्यापक और छात्र जब एक कडी के रूप मे सुब्यवस्थित काम करते है तो छात्र का सर्वागीण विकास होने से कोई नही रोक सकता। विद्यालय के नये प्रधानाचार्य अनन्त राम पेटवाल ने कहा कि शिक्षण मे नया प्रयास और प्रयोग करके विद्यालय विकास को नई गति दी जायेगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये संगीता भण्डारी ने कहा कि विद्यालय के विकास मे हर सम्भव मदद की जायेगी कार्यक्रम का संचालन मधु कोठारी ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विजय पाल राणा प्रधान पलास धूरत सिह, पदम गडोही, अनीता पैन्यूली, कुसुम डबराल, ममता बिष्ट, मोनिका भण्डारी, आरती नेगी, अनुराग बडोनी, प्रकाश बहुगुणा, मंजू रानी, दमयन्ती देवी, पूनम भण्डारी के साथ ही बडी संख्या मे अभिभावक उपस्थित थे।