युवा संवाद-पंचप्रण आधारित एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
चंबा: द विजन सोसाइटी के द्वारा आयोजित तथा नेहरू युवा केंद्र द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय युवा संवाद कार्यशाला विकासखंड सभागार चंबा में संपन्न हुई।
पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद कार्यशाला द विज़न इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट संस्थान चंबा तथा डिप्लोमा इन पैरामेडिकल संस्थान चंबा के प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला में माननीय प्रधानमंत्री जेके पाल संकल्पना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण आर्थियों को की गई तथा विचार विमर्श हुआ प्रशिक्षण आर्थियों के द्वारा वक्ताओं से अनेक प्रश्न पूछे गए और उनकी उनके प्रश्नों का सटीक उत्तर देते हुए उन्हें समझाया गया कार्यशाला में अपने-अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ वक्ता कार्यशाला में आमंत्रित थे।
साहित्यकार सोमवारी लाल सकलानी ‘निशांत’, दिग्विजय सिंह सज्वाण, योगेश रमोला, जोगेंद्र यादव, अरुण उनियाल तथा द विजन सोसाइटी के निदेशक प्रदीप कोठारी ने छात्र-छात्राओं को विकसित भारत, भारत विकास, गुलामी की मानसिकता का अंत, एकता एकजुटता, विरासत पर गर्व, कर्तव्यनिष्ठा के अलावा रोजगार, स्वरोजगार, लघु और कुटीर उद्योग तथा कौशल विकास के बारे में अनेक जानकारियां प्रदान की। साथ ही वातावरण सृजन और क्षेत्रीय अपेक्षाओं के अनुकूल रोजगार की बातें बताई।
अनेकों सरकारी योजनाओं तथा स्वयं के किए गए प्रयासों के बारे में रूबरू करवाया। शत प्रतिशत मतदान करने, साइबर क्राइम, स्वच्छता, नशा के विरूद्ध जागरुकता, महिला सुरक्षा,सड़क सुरक्षा आदि के बारे में भी छात्र-छात्राओं के साथ वार्तालाप कर शंकाओं का समाधान किया गया। आयोजक- प्रायोजक की ओर से वक्ताओं को प्रतीक चिह्न प्रदान किए गए।