विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित
विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी ए.कंवर ने किया पिकनिक स्पोर्ट पर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण
नई टिहरी: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार एवं प्रभागीय वनाधिकारी ए.कंवर द्वारा पिकनिक स्पोर्ट पर विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया।
इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकारण टिहरी गढ़वाल के तत्वाधान में जिला जजी परिसर स्थित ग्रीन हट में जिला जज योगेश कुमार गुप्ता, जिला बार एसोसिएसन के अध्यक्ष जय प्रकाश पाण्डेय एवं विभिन्न न्यायिक मजिस्ट्रेटों तथा अधिवक्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार के वृक्षों का रोपण किया।