‘गांधी शास्त्री जयंती’ पर मजरा महादेव महाविद्यालय में युवा पीढ़ी से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान

40
'गांधी शास्त्री जयंती पर मजरा महादेव महाविद्यालय में युवा पीढ़ी से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ विक्रम सिंह रावत[/su_highlight]

पौड़ी: राजकीय महाविद्यालय मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में आज ‘गांधी जयंती’ और ‘लाल बहादुर शास्त्री जयंती’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के.सी. दुदपुड़ी द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात् राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप-प्रज्ज्वलन किया गया।महात्मा गांधी जी के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए प्राचार्य प्रो. के.सी. दुदपुड़ी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जैसे महापुरुष सदियों में कभी-कभी ही पैदा होते हैं।

'गांधी शास्त्री जयंती पर मजरा महादेव महाविद्यालय में युवा पीढ़ी से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान

उन्होंने युवा पीढ़ी से महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। महाविद्यालय में अंग्रेज़ी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राकेश जोशी ने महात्मा गांधी को युग-पुरुष बताते हुए भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को रेखांकित किया। इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार निश्छल, समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर आदित्य शर्मा, राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्रपाल सिंह रावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेश चंद्रा और महाविद्यालय के कर्मचारी उदयराम पंत, मनोज सिंह रावत, वीरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह रावत, गुलाब सिंह आदि उपस्थित रहे।

“सरहद का साक्षी’

में आप अपने लेख, अपने आस-पड़ोस की प्रकाशन योग्य ख़बरें आदि प्रकाशन सामग्री WhatsApp No.- 9456334277 अथवा Guest Post मेनू में स्वयं शेयर कर सकते है, Quality Check के बाद उसे आपके नाम से प्रकाशित किया जाएगा।

Guest Post Link: >>> https://sarhadkasakshi.com/guest-post

Sarhad Ka Sakshi के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇

https://www.facebook.com/sarhadkasaksh

यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👇 👇

https://chat.whatsapp.com/K1Vy3Ff3dSY8kZ9Nc4jyWP

हमारे Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇

https://t.me/sarhadsakshi