NYK ने किया मतदाता जागरूकता विषयक युवा सम्मेलन का आयोजन 

NYK ने किया मतदाता जागरूकता विषयक युवा सम्मेलन का आयोजन 
play icon Listen to this article

नेहरू यूवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा आज मतदाता जागरूकता विषयक युवा सम्मेलन का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में कराया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी युवाओं से मतदाता शपथ दिलवायी गयी। विभिन्न स्क़ूल, कौलेज़ से आए छात्र छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता विषयक भाषण,कविता एवम् गीतों की प्रस्तुतियाँ दी गयी तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी युवाओं को मतदाता जागरूकता सम्बंधित डॉक्युमेंटरी भी दिखायी गयी। नर्सिंग कौलेज़ सूरसिंग धार द्वारा मतदाता जागरुकता सम्बन्धी सुंदर गीत की प्रस्तुति की गयी।

🚀 यह भी पढ़ें :  बागबाटा हिट एंड रन केस में हुई गिरफ्तारी, मौके पर एक घायल और मृतक को छोड़कर फरार हो गया था ट्रक ड्राइवर

NYK ने किया मतदाता जागरूकता विषयक युवा सम्मेलन का आयोजन 

कार्यक्रम के दौरान नेहरू युवा केंद्र के ज़िला युवधिकारी द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए मतदान की महत्वता समझायी गयी ओर साथ ही युवाओं से अनुरोध किया गया वे अपने स्तर से जितना हो सके लोगों को जागरुक करे ओर अगर उनके आस पास कोई एसा व्यक्ति हो जो मतदान केंद्र तक जाने में स्वयं से अशमर्थ हो तो उनकी सहायता के लिए आगे जरुर आए।

कार्यक्रम में ज़िला परियोजना अधिकारी नमामी गंगे नेहरू युवा केंद्र अरुण उनियाल एवम् NYV- स्वाति मल्ल, रीना रतूड़ी,रितिका डोभाल, स्मिता रावत,मोहन रावत, मोहित राज,विजय सेमवाल, सूरज, महेश आदि उपस्थित रहे।