नेहरू युवा केंद्र टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद के विभिन्न ब्लॉकों में 1अगस्त से 15 अगस्त तक युवा मण्डल विकास कार्यक्रम एवं स्वछता पखवाड़ा साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अपने-अपने ब्लॉक / गांवों में घर घर जा कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे और युवाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।
उन्होंने ग्रामवासियों से अपील कर कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देषानुसार सभी लोग अपने अपने घरों पर 12 से 15 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा झण्डा लगा कर आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ के अमृत महोत्सव में अपनी भागीदारी दें।