महाविद्यालय अगस्तमुनि में एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

99
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्तमुनि में प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी के निर्देशन एवं डॉ जितेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी एवं संयोजक स्वीप की उपस्थिति में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवियो द्वारा मतदाता जागरूकता रैली महाविद्यालय से अगस्त्यमुनि मुख्य बाजार तक निकाली गई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, अगस्तमुनि[/su_highlight]

प्राचार्य प्रोफेसर पुष्पा नेगी ने स्वयंसेवकों को मतदान एवं मतदाता के महत्व को समझाया।

महाविद्यालय अगस्तमुनि में एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करना है तथा इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि कोई भी हमारे आसपास ऐसा व्यक्ति जो 18 वर्ष पूर्ण कर चुका हो या आने वाले 1 जनवरी 2022 को पूर्ण कर रहा हो और वह अपने मत के प्रयोग से वंचित न रह जाय इसके लिए हमें ऐसे सभी व्यक्तियों को उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रेरित करना होगा जिससे कि निर्वाचन आयोग के शत-प्रतिशत मतदान के प्रयास को सफल बनाया जा सके।

इस अवसर पर डॉ रेनू गौतम,डॉ पूनम भूषण,डॉ निधि छाबड़ा,डॉ ममता भट्ट डॉ सुधीर पेटवाल,बी एस रावत विनीता रौतेला आदि मौजूद रहे।