NSS Camp: महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के स्वयंसेवियों ने की मन्दाकिनी नदी तट की सफाई

play icon Listen to this article

महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के स्वयंसेवियों ने की मन्दाकिनी नदी तट की सफाई

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के राष्ट्रीय सेवा योजना समिति द्वारा पंचम एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, रूद्रप्रयाग[/su_highlight]

🚀 यह भी पढ़ें :  अगस्त्यमुनि कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति ने किया एक दिवसीय शिविर का आयोजन

शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा मन्दाकिनी नदी के तट की सफाई की गई । साथ साथ स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय के बॉटनिकल गार्डन की सफाई के साथ-साथ महाविद्यालय प्रांगण की सफाई भी की।

NSS Camp: महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के स्वयंसेवियों ने की मन्दाकिनी नदी तट की सफाई

अपराह्न में बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने कहा कि स्वयं सेवी अपने आप को हमेशा सामाजिक कार्यों को करने के लिए प्रेरित करें तथा आगे आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु अपने को तैयार रखे शिविर का उदेश्य हमेशा रचनात्मक एवं क्रियात्मक दोनों प्रकार का होना चाहिए।

🚀 यह भी पढ़ें :  करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में हिम ज्योति वोकेशनल इंस्टिट्यूट ने महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में किया संगोष्ठी का आयोजन
🚀 यह भी पढ़ें :  ओमकारानंद जूनियर हाईस्कूल गजा में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र सिंह, डॉ अंजना फरसवान, तथा विनीता रौतेला के साथ साथ स्वयंसेवी उपस्थित रहे।