योग अनुदेशकों की नवीन कार्यकारिणी गठित, विजय रतूड़ी अध्यक्ष व शोभित नेगी महासचिव
पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में तैनात योग अनुदेशकों की बैठक में नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में विजय रतूड़ी को अध्यक्ष, रुचि को उपाध्यक्ष तथा शोभित नेगी को महासचिव गीता रावत को कोषाध्यक्ष व दीपक सिहं पंवार को मीडिया कोर्डिनेटर बनाया गया।
बैठक में 14 अनुदेशक पुरूष व महिलाओं ने हिस्सा लिया।