नैक मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय, कोटद्वार में आवश्यक बैठक आयोजित

371
नैक मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय, कोटद्वार में आवश्यक बैठक
play icon Listen to this article

नैक मूल्यांकन हेतु महाविद्यालय, कोटद्वार में आवश्यक बैठक आयोजित 

Kotdwar News: डॉ.पी.द.ब.हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार में आज प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार की अध्यक्षता में आगामी नैक मूल्यांकन हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई।

प्राचार्य प्रो. जानकी पंवार ने बताया कि आगमी दो माह में महाविद्यालय में नैक मूल्यांकन हेतु नैक बंगलौर की टीम का भ्रमण प्रस्तावित है। जिस हेतु महाविद्यालय नैक टीम, प्रत्येक विभाग एवं कार्यालय स्तर पर समस्त तैयारी को किया जाना है। प्रो पंवार ने आइक्यूएसी/ नैक समिति के सभी सदस्यों को आगामी नैक मूल्यांकन की तैयारी हेतु निर्देशित किया।

आइक्यूएसी /नैक के संयोजक डॉ प्रवीन जोशी ने आइक्यूएसी /नैक समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की रूपरेखा तथा आगामी कार्य योजना प्रस्तुत की। बैठक में प्रोफेसर एम.डी. कुशवाहा, प्रो. आदेश कुमार ने नैक मूल्यांकन हेतु अपने सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक में नैक समिति के अन्य सदस्य डॉ तनु मित्तल, डॉ. विनोद कुमार, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ नीता भट्ट, डॉ एस के गुप्ता, डॉ रंजना सिंह, डॉ मीनाक्षी वर्मा, डॉ मुकेश रावत एवम श्री प्रमोद कुमार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here