मासिक अपराध गोष्ठी: एसएसपी टिहरी द्वारा की गई अपराधों की समीक्षा, दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

170
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्रीमती तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा पुलिस कार्यालय नई टिहरी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन कर जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की गई।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी @ नई टिहरी[/su_highlight]

अपराध गोष्ठी में एसएसपी द्वारा जनपद में घटित अपराधों के अनावरण, विवेचनाओं की प्रगति, बीट क्षेत्रों का पुनर्गठन, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग, यातायात प्रबंधन आदि के साथ-साथ जनपद पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों यथा- सत्यापन, मादक पदार्थों की रोकथाम, महिला सुरक्षा एवं साइबर क्राइम की रोकथाम हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम आदि की समीक्षा कर ओवरलोडिंग वाहनों/ मालवाहको के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, आगामी शीतकालीन समय पर घने कोहरे के दृष्टिगत रिफ्लेक्टर स्ट्रिप लगाकर अभियान चलाने, आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील प्रकरणों तथा उपद्रवी व्यक्तियों को चिन्हित कर बीट सूचना के माध्यम से पूर्व में ही कार्यवाही करने, सत्यापन की कार्यवाही में और अधिक प्रगति लाने तथा चुनाव के दृष्टिगत शस्त्रों का सत्यापन करने के साथ-साथ ऐसे लाइसेंस धारकों जिनके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज है, का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही करने आदि के संबंध में महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश निर्गत किए गए।

एसएसपी द्वारा मफ़रूर, इनामी अपराधियों तथा अभियोगों में वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध आगामी दिनांक 20 नवंबर से 01 माह का अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी हेतु समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया।

गोष्ठी में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों सहित समस्त थानाध्यक्षो द्वारा प्रतिभाग किया गया।