नवरात्र: सुख सौभाग्य दायिनी एवम् समस्त पाप नाशिनी हैं सुख सौभाग्य दायिनी माता महागौरी

152
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

श्वेते वृषेसमारूढ़ा श्वेताम्बरधरा शुचि:।महागौरी शुभं दद्यान्महादेव प्रमोददा।।

सिद्धगन्धर्वयक्षाद्यैरसुरैरमरैरपि। सेव्यामाना सदा भूयात सिद्धिदा सिद्धिदायिनी।।

शारदीय नवरात्रों में श्री दुर्गा देवी के नौ स्वरूपों में आज अष्टम दिवस की अधिष्ठात्री देवी-शक्ति मॉ भगवती श्री महागौरी हैं।

नवरात्रि में इस दिन का विशेष महत्व है इस दिन माँ दुर्गा देवी के श्री महागौरी के शक्ति स्वरूप का पूजन किया जाता है, मॉ का रूप अति सुन्दर, अति गौर वर्ण होने के कारण भगवती को महागौरी भी कहा जाता है।

माँ की आराधना से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं तथा साधक के समस्त पापों का नाश तो होता ही है, उसको सुख-सौभाग्य की प्राप्ति के साथ-साथ साधक की हर मनोकामना भी माँ पूर्ण करती है।

इस दिन कन्या पूजन के साथ- साथ आमत्रित कन्याओं को प्रेमपूर्वक भोजन कराने की भी परम्परा है। आज के दिन सौभाग्यवती स्त्रियाँ सौभाग्य प्राप्ति तथा सुहाग की मंगल कामना को लेकर माँ को चुनरी भी भेंट करती है।

माँ भगवती द्वारा हिमालय में तपस्या करते समय माँ गौरी का शरीर घूल मिट्टी से ढ़ककर मलिन हो गया था, जिसे शिवजी ने गंगा जी के जल से मलकर धोया, तब भगवती माँ गौरी को गौर वर्ण प्राप्त हुआ था, इसीलिये वे विश्व में महागौरी के नाम से प्रसिद्ध हुई।

मां भगवती के वस्त्र एवं आभूषण श्वेत हैं इनकी चार भुजाएं और इनका वाहन वृषभ है।

भगवती की पूजा-आराधना अमोघ तथा शुभ फल दायिनि है तथा माँ भक्तों-साधकों के पूर्व संचित पाप एवं दुख का विनाश भी करती है।

हे मानव चीटीं से लेकर ब्रह्मपर्यन्त सभी जीव गृहस्थ से कुछ न कुछ आशा रखते हैं। अत: यथाशक्ति सबका सम्मान करें, कोई भी आपके घर आये तो उनका अन्न से, जल से, आसन देकर और कुछ न बन पाये तो मधुर वाणी से ही आगन्तुक का सेवा-सत्कार करने का प्रयास किया करे।

कृष्णद्वैपायन भगवान श्री वेदव्यास जी द्वारा रचित श्रीमद्भागवत में माँ सुनीति भी अपने पुत्र ध्रुव को यही समझाती हैं कि बेटा सदैव धर्म में स्थित रहो तथा परहित में ही अपना सुख समझने का प्रयास करो, इसी से आपका कल्याण होगा।

इस मानव जीवन में कोई भी असत्य से सत्य को नहीं पा सकता, सत्य को प्राप्त करने के लिये सदैव सत्य का आचरण ही करना होगा।

ई०/पं०सुन्दर लाल उनियाल

*नैतिक शिक्षा व आध्यात्मिक प्रेरक,  दिल्ली/इन्दिरापुरम, गा०बाद/देहरादून