महाविद्यालय, मजरा महादेव में मनाया ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
पौड़ी, विक्रम सिंह रावत: राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव, पौड़ी (गढ़वाल) में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ मनाया गया।
‘राजकीय जन चिकित्सा सामुदायिक केंद्र चाकीसैण’ की डॉ. तनुजा राणा और डॉ. अत्रिका गैरोला के द्वारा कृमि दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए कृमि मुक्ति दिवस के उद्देश्य के बारे में छात्र-छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई। और छात्र-छात्राओं को ‘एल्बेंडाजॉल’ दवा भी वितरित की गई।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. के. सी. दुद्पुड़ी ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस दिवस की शुरुआत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य आंतों के कीड़ों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और बच्चों में मृदा-संचारित कृमि का पूर्ण उन्मूलन प्राप्त करना है। दुनिया की लगभग 24% आबादी मिट्टी के कृमि (कीड़े) से संक्रमित है।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों में आदित्य शर्मा, इंद्रपाल सिंह रावत, डॉ दीपक कुमार , डॉ. चन्द्र बल्लभ नैनवाल, डॉ प्रियंका भट्ट, और डॉ. राकेश सिंह के साथ-साथ शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम पंत, विक्रम सिंह रावत, वीरेन्द्र सिंह, मनोज रावत कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।