नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए नकोट के छात्र गौरव ने किया प्रेरित
नकोटः रा.आ.इ.का. नकोट के छात्र गौरव उनियाल ने पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से छात्रों को नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के कक्षा 11वीं के छात्र गौरव उनियाल ने विद्यालय प्रवक्ता डा. राकेश उनियाल के मार्गदर्शन में नशा उन्मूलन एवं शैक्षिक उन्नयन पर पोस्टर तैयार कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच यह संदेश प्रसारित किया।
जिसमें कहा गया है कि दुनिया के अधिकतर देशों में शराब पीने वाले लोग इसका सेवन आनन्दमय जीवन जीने का तरीका समझते हैं। वहीं ईरान एक ऐसा देश जहाँ पर शराब पीना सबसे बड़ा क्राइम माना जाता है। वहाँ पर बेचने तथा पीने वाले को जेल, जुर्माना यहाँ तक फांसी भी हो सकती है। कहा कि हम सभी को इस बुराई को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।