नरेन्द्रनगर एवं देवप्रयाग दो विधानसभाओं को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल, DM को ज्ञापन दिया

365
नरेन्द्रनगर एवं देवप्रयाग दो विधानसभाओं को जोड़ने वाला मोटर मार्ग बदहाल, DM को ज्ञापन दिया
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

टिहरी जनपद की दो विधानसभाओं नरेन्द्रनगर एवं देवप्रयाग को जोड़ने वाला रौड़धार पौड़ी भासौं मोटर मार्ग अपनी बदहाली की मार झेलता आवाजाही करने वाले नागरिकों की परेशानी का सबब बना हुआ है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, कोटेश्वर/गजा [/su_highlight]

दोनों विधानसभाओं देवप्रयाग व नरेन्द्रनगर को जोड़ने वाला मोटर मार्ग देवप्रयाग विधानसभा की रौड़धार पौड़ी भासौं तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनकर तैयार हो चुकी है। यह मोटर मार्ग भासौं पुल के बाद लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर के अधीन है। भासौं पुल के बाद यह मोटर मार्ग करीबन 800मीटर तक पूरी तरह बदहाल है। जो कि कोटेश्वर मार्ग पर धर्मशाला नामक स्थान पर मिलती है।

इस मोटर मार्ग से पौड़ीखाल, सिमलासू व गौमुख की जनता को जिला मुख्यालयय नई तक आवाजाही करने में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी कम हो जाती है। इसी तरह नरेन्द्रनगर विधानसभा के गजा, चाका, पोखरी, नैचोली, कठूड, से पौड़ीखाल एवं सुविख्यात सिद्धपीठ मॉ श्रीचन्द्रवदनी जाने को सुलभ हो सकती है। गजा से पौड़ीखाल जाने हेतु देवप्रयाग अथवा टिपरी से जाने में चार घण्टे का समय लगता है, लेकिन कठूड़, नैचोली, भासौं मोटर मार्ग से केवल एक घण्टे में ही व्यक्ति अपने गन्तव्य को पहुंच सकता है। धर्मशाला से भासौं पुल तक केवल 800 मीटर मोटर मार्ग खस्ताहाल व ऊबड-खाबड़ है। जिस कारण इस मार्ग से होकर आवाजाही करने में नागरिकों को भारी असुविधाओं से जूझना पड़ सकता है।

प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल एवं चाका पौड़ीखाल के पूर्व प्रधान रविन्द्र प्रसाद सेमवाल उक्त मोटर मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण की मांग लम्बे समय से करते आ रहे हैं। भाजपा गजा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द उनियाल समेत पूर्व प्रधान रविन्द्र सेमवाल एवं प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन देकर उक्त मोटर मार्ग को लोक निर्माण विभाग नरेन्द्रनगर से अतिशीघ्र दुरुस्त करवाने की मांग की है।