मौत पर मां की ममता पड़ी भारी

मौत पर मां की ममता पड़ी भारी
यह है बछिया।
play icon Listen to this article

हुआ यूं कि गजा नगर पंचायत के वार्ड नं 4 बलवंत सिंह चौहान व अन्य लोगों के पशु कल दोपहर में चरने के लिए गजा तमियार सड़क के एक किलोमीटर आगे ऊपर की ओर वार्ड चार की बस्ती के कुछ ही दूरी पर जा रखे थे तो दोपहर करीब दो बजे झाड़ियों में छिपा बाघ बलवंतसिंह चौहान की बछिया पर झपट पड़ा।

🚀 यह भी पढ़ें :  मीजिल्स (खसरा) और रूबेला उन्मूलन हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, D.P.Uniyal @गजा[/su_highlight]

जब तक झपटा ही था कि पास चर रही बछिया की मां गाय ने देखा और बचाव के लिए पीछे से सींगों से बाघ पर धक्का दिया, जिससे बाघ हड़बड़ा गया और इतनी देर में पशुओं को चराने वाले बच्चों व अन्य लोगों ने शोरगुल किया। जिससे बाघ नीचे की ओर भाग गया। आखिर मां की ममता ने ही अपनी बछिया की जान बचा दी। बलवंतसिंह चौहान बछिया पर लगे नाखूनों के लिए पशु अस्पताल गजा से दवाई लाये तथा दर्द का इंजेक्शन भी लगवाया। अब बछिया सकुशल है।

🚀 यह भी पढ़ें :  राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने ली किसानों से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक