इसी क्रम में आज दिनांक: 29-09-2021 को अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तथा क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर के पर्यवेक्षण में थाना देवप्रयाग पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष देवप्रयाग, श्री संजय मिश्रा के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर चारधाम यात्रा के दृष्टिगत आपदा उपकरणों की हैंडलिंग करते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन कर रेस्क्यू के दौरान की जाने वाली कार्रवाइयों का प्रशिक्षण लिया गया।
इस दौरान आपदाओं एवं आपातकालीन परिस्थिति से निपटने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन कर उनके कार्यों का निर्धारण करते हुए तत्काल रेस्क्यू कर प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान किए जाने का प्रशिक्षण लिया गया।
उक्त प्रशिक्षण में एसडीआरएफ की टीम द्वारा जनपद पुलिस को आपदा उपकरणों के संचालन एवं प्रयोग के संबंध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।