विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने ग्राम बेरगनी, ज्यूंदासु, राम गांव, झुल्क, जाख लग्गा, किरगिनी, सेमवालगांव, गंवालगांव, खरक भेंडी में भ्रमण कर ग्रामीणों का धन्यवाद अदा किया

 विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी ने ग्राम बेरगनी, ज्यूंदासु, राम गांव, झुल्क, जाख लग्गा, किरगिनी, सेमवालगांव, गंवालगांव, खरक भेंडी में भ्रमण कर ग्रामीणों का धन्यवाद अदा किया
play icon Listen to this article

प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने रविवार को ब्लॉक यूनिट रामगढ़ में धन्यवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्राम बेरगनी , ज्यूंदासु, राम गांव, झुल्क, जाख लग्गा, किरगिनी, सेमवाल गांव, गंवाल गांव, खरक भेंडी में ग्रामीणों का धन्यवाद आभार किया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित विधायक का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया।

श्री नेगी ने चुनाव में क्षेत्र की जनता से मिले अपार जनसमर्थन पर धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनता की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हरपल संघर्ष में ग्रामीणों का साथ देने का भरोसा दिया।

जुआ पट्टी के विभिन्न गांवों में ग्रामीण एनएच 94 ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर ऑल वेदर सड़क निर्माण के कारण प्रभावितों का प्रतिकर भुगतान, डंपिंग जोन, क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग और पानी की किल्लत , पेंशन में विसंगति, राशन कार्ड बनने में अनियमितता सहित कई अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा चुनाव 2022: (नरेंद्रनगर) जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है: हिमांशु

विधायक श्री नेगी ने सबन्धित विभागों से संपर्क कर उपरोक्त मामलों में शीघ्र सुनवाई करने को कहा। उन्होंने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा की समस्याओं को सुलझाने का भरोसा दिया।

उपरोक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भरत बुटोला, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कृषाली, जिला उपाध्यक्ष जगत राणा, जिला सचिव नरेंद्र रावत, न्याय पंच अध्यक्ष विजेंद्र रावत, वरि कांग्रेसी कार्यकर्ता दरमियान सिंह चौहान, मीडिया प्रभारी मनीष कुकरेती, ब्लॉक कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगल सिंह, क्षेत्र पंच अजय लाल, प्रधान संदीप रावत, प्रधान अंजना देवी, सूरत सिंह तोपवाल आदि कई लोग मौजूद रहे।