विधायक किशोर 07 जून को मखलोगी क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर छाती मोटर मार्ग का करेगे शिलान्यास

विधायक किशोर 07 जून को मखलोगी क्षेत्र के भ्रमण पर रहकर छाती मोटर मार्ग का करेगे शिलान्यास
play icon Listen to this article

टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोर उपाध्याय मंगलवार 07 जून को मखलोगी प्रखण्ड के गावोंं में भ्रमण पर रहकर विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, वे इस दौरान दोपहर 12.30 बजे ग्राम छाती के बहुप्रतीक्षित मोटर मार्ग निर्माण का शुभारम्भ भी करेंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न स्थानों पर पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक किशोर उपाध्याय 11:00 बजे बंगोली में भागवत कथा श्रवण, 12:00 बजे फैगुल गाँव, 12:30 बजे छाती मोटर मार्ग का शुभारम्भ, 13:00 बजे नकोट में मखलोगी पट्टी के विकास पर चर्चा, 17:00 बजे चम्बा में श्री घण्टाकर्ण देवता से सम्बंधित बैठक में शिरकत करेंगे और 20:30 बजे ग्राम पाली में रात्रि-विश्राम करेंगे।

🚀 यह भी पढ़ें :  चाइना एशियाई खेलों के लिए टिहरी के संजीव पौरी जज नामित