विधायक डॉ. नेगी ने नकोट क्षेत्र का भ्रमणकर सार्वजनिक उपयोग के लिए बांटे बर्तन, छाती रोड़ का जल्द होगा श्रीगणेश

90
विधायक डॉ. नेगी ने नकोट क्षेत्र का भ्रमणकर सार्वजनिक उपयोग के लिए बांटे बर्तन, छाती रोड़ का जल्द होगा श्रीगणेश
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

[su_highlight background=”#880930″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नकोट।[/su_highlight] टिहरी क्षेत्र के विधायक डॉ. धन सिंह नेगी ने आज गांधी शास्त्री जयंती पर मखलोगी धारअकरिया प्रखण्ड के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को सार्वजनिक उपयोग शादी विवाह आदि के लिए बर्तन वितरित किए। नकोट बाजार में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान उन्होंने कहा कि छूट गए गांवों में शीघ्र सार्वजनिक उपयोग के लिए बर्तन उपलब्ध करवाये जाएंगे तथा ग्राम छाती के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग पर जल्द ही कार्य आरम्भ करवाया जाएगा।

विधायक डॉ. नेगी ने नकोट क्षेत्र का भ्रमणकर सार्वजनिक उपयोग के लिए बांटे बर्तन, छाती रोड़ का जल्द होगा श्रीगणेश

बर्तन वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. नेगी ने ग्राम चामनी, जगेठी, टिंगरी में महिला समूहों को सार्वजनिक कार्यों बर्तन उपलब्ध करवाये। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के बैग भी बांटे।

विधायक डॉ. नेगी ने नकोट क्षेत्र का भ्रमणकर सार्वजनिक उपयोग के लिए बांटे बर्तन, छाती रोड़ का जल्द होगा श्रीगणेश

इस अवसर पर उनके साथ मण्डल अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, धर्मसिंह रावत, चम्बा प्रमुख शिबानी बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य सत्येन्द्र सिंह धनोला, प्रधान नकोट विनीता मखलोगा, जगेठी प्रधान प्रेमलाल उनियाल, कृष्णा मखलोगा, पदम सिंह रावत, सरत सिंह नेगी, यशपाल नेगी, महामंत्री बलबीर नेगी, दर्मियान सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य संगीता उनियाल, न्याय पंचायत प्रभारी जगबीर सिंह रावत, चमन कोठारी, बचन सिंह मखलोगा, कुलदीप मखलोगा, ओमप्रकाश उनियाल, युवा समाजसेवी मानवेन्द्र बिष्ट, मोहन सिंह धनौला समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

विधायक डॉ. नेगी ने नकोट क्षेत्र का भ्रमणकर सार्वजनिक उपयोग के लिए बांटे बर्तन, छाती रोड़ का जल्द होगा श्रीगणेश

नकोट में शीघ्र होगा जिला सहकारी बैंक शाखा का लोकार्पण : डॉ0 नेगी   

ग्रामीण कस्बा नकोट में पहंुचकर उन्होंने सरहद का साक्षी न्यूट पोर्टल के कार्यालय में आकर पोर्टल के सम्पादक केदार सिंह चौहान प्रवर से मुलाकात भी की और कहा कि जल्द ही अन्य गांवों के महिला समूहों को शादी विवाह आदि सार्वजनिक कार्याें के लिए बर्तन उपलब्ध करवाये जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम छाती के लिए स्वीकृत मोटर मार्ग पर शीघ्र ही कार्य आरम्भ करवाया जाएगा। तथा ग्रामीण कस्बा नकोट में जिला सहकारी बैंक की शाखा एवं ग्राम छाती के मोटर मार्ग का अतिशीघ्र लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।

“सरहद का साक्षी’ में आप अपने लेख, अपने आस-पड़ोस की प्रकाशन योग्य ख़बरें आदि प्रकाशन सामग्री WhatsApp No.- 9456334277 अथवा Guest Post मेनू में स्वयं शेयर कर सकते है, Quality Check के बाद उसे आपके नाम से प्रकाशित किया जाएगा।Guest Post Link: >>> https://sarhadkasakshi.com/guest-post 

“Sarhad Ka Sakshi” के फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇https://www.facebook.com/sarhadkasaksh 

ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें 👇 👇https://chat.whatsapp.com/K1Vy3Ff3dSY8kZ9Nc4jyWP 

हमारे Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇 👇 https://t.me/sarhadsakshi