उत्तराखण्ड विधान सभा चुनाव के मद्देनजर टिहरी विधानसभा सीट से उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की उम्मीदवार उर्मिला महर सिलकोटी ने मखलोगी प्रखण्ड के गांवों में घर-घर सम्पर्क कर जनता से अपने पक्ष में सहयोग की अपील की।
सरहद का साक्षी, नकोट
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की संभावित प्रत्याशी उर्मिला महर सिलकोटी ने आज मखलोगी क्षेत्र के गांवों का भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनावों में उक्रांद के पक्ष में मतदान किए जाने की जनता से अपील की। कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए उर्मिला महर सिलकोटी मखलोगी के कई गांवों में घर-घर सम्पर्क पर गईं।वहां उन्होनें लोगों से कोरोना के प्रति सजग रहते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखण्ड क्राति दल के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लोकतंत्र की गरिमा बनाये रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा जितना संभव हो सके उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के पक्ष में मतदान करें।