ज्यों-ज्यों चुनावी तारीख निकट आ रही है उजपा का कुनवा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। गत दिवस व्यापार सभा नकोट के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मखलोगा ने सपत्नीक उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर भाजपा से किनारा कर दिया है।
सरहद का साक्षी, नकोट
मखलोगी प्रखण्ड में उत्तराखण्ड जनएकता पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। गत दिवस व्यापार सभा नकोट के अध्यक्ष कुलदीप मखलोगा एवं उनकी पत्नी व प्रधान ग्राम पंचायत नकोट विनीता मखलोगा समेत सेवानिवृत पुलिस अधिकारी सौकार सिंह चौहान छाती, सेवानिवृत चिकित्सा कर्मी मदन सिंह नेगी भैली तथा ग्राम क्यारी के सेवानिवृत मदन लाल बिजल्वाण, सूरजमणी बिजल्वाण, भोला दत्त बिजल्वाण, सरोला रसोइया चिरंजीलाल बिजल्वाण आदि ने उजपा की सदस्यता ग्रहण कर पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै के प्रति आस्था व्यक्त की है।