उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर मंत्री हरक सिंह टिहरी में, नैनबाग में  वृहद विधिक सेवा शिविर

73
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: मतदान दिवस 14 फरवरी, 2022 को रहेगा सार्वजनिक अवकाश 
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे आयोजित

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित राजकीय प्रताप इण्टर कलेज बौराड़ी के प्रांगण में सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में जनपद के प्रभारी/प्रदेश के वन एवं पर्यावरण, श्रम, सेवायोजन, कौशल विकास, आयुष एवं आयुष शिक्षा, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत में बतौर मुख्य अथिति शिरकत करेंगे।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया की प्रभारी मंत्री प्रातः 08 बजे देहरादून से कर द्वारा प्रस्थान कर 10 बजे कार्यक्रम स्थल प्रताप इण्टर कलेज बौराड़ी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री पूर्वाह्न 12 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे।

नैनबाग में  वृहद विधिक सेवा शिविर

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल अशोक कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 09 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.00 बजे से राजकीय इण्टर कालेज मेन मार्केट नैनबाग, तहसील नैनबाग, विकास खण्ड जौनपुर में एक वृहद विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें

उन्होंने बताया कि शिविर में विभिन्न कानूनों की जानकारी दी जायेगी जनता का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवायें भी निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेंगी,  साथ ही दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाये जायेंगे एवं कोविड वैक्सीन की डोज भी लगवायी जायेगी तथा विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगवाकर सरकार द्वारा जनता को दी जाने वाली विभिन्न लाभकारी योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी व जनता की अनेक समस्याओं का समाधान भी मौके पर किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल ने सभी संबंधित अधिकारियों को शिविर में प्रतिभाग करते हुए अनिवार्य रूप से अपने-अपने विभाग का स्टॉल के माध्यम से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दिए जाने के निर्देश दिए है।