मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी पांच दिनों के लिए जनपद-स्तरीय मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 जुलाई 2022 उत्तराखंड राज्य के देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों तथा शेष जनपदों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।
12 जुलाई 2022 को उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।
13 जुलाई 2022 उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के अनेक स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।
14 जुलाई 2022 उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है। 4
15 जुलाई 2022 उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा हो सकती है।