महाविद्यालय देवप्रयाग में NSS एवं IQAC के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ
देवप्रयाग, डॉ.सृजना राणा: ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल में आज NSS एवं IQAC के तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर प्रीति कुमारी के मार्गदर्शन में शुभारंभ किया गया।
देश के अमर स्वतन्त्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए NSS के स्वयंसेवकों ने पंच प्रतिज्ञा लेकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का प्रण किया।
कार्यक्रम के आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।