राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी में विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित किये जायेगें अनेक कार्यक्रम

49
राज्य स्थापना दिवस पर टिहरी में विभिन्न विभागों के समन्वय से आयोजित किये जायेगें अनेक कार्यक्रम
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

आगामी 9 नवम्बर को जनपद में राज्य स्थापना दिवस मनाये जाने की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जनपद में राज्य स्थापना दिवस हर्षाेंल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम नई टिहरी स्थित प्रताप इण्टर कॉलेज प्रांगण में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगा। जहां पर विभिन्न विभागों के समन्वय से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इससे पूर्व प्रातः 8 बजे अधिकारियों द्वारा राज्य आन्दोलनकारी शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी जायेगी।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_highlight]

जिलाधिकारी ने प्रताप इण्टर कॉलेज प्रांगण में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम के बावत मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूली छात्र-छात्राओं के रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों, पुलिस विभाग को योगा कार्यक्रम, डीडीएमओ एवं एसडीआरएफ को रेस्क्यू कार्यक्रम, विकास से जुड़े विभिन्न विभागों को विभागीय योजनाओं व उपलब्धियों से सम्बन्धित स्टाल मुख्य कार्यक्रम स्थल पर लगाये जाने के निर्देश दिये। वहीं ईओ नगर पालिका को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर टेंट, कुर्सियों आदि की समुचित व्यवस्था करने तथा जिला उद्यान अधिकारी को राज्य आन्दोलनकारी शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण हेतु पुष्प मालाओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान व अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश डिमरी, ईई ग्रानिवि युवराज सिंह, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल आदि उपस्थित थे।