आदमखोर बाघ ने 3 वर्षीय अबोध बच्चे को बनाया निवाला
लम्बगांवः प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत भदूरा पट्टी के भरपूरिया गांव में बाघ ने गत रात्रि एक 3 वर्षीय अबोध बालक को अपना निवाला बना डाला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस भरपूरिया गांव के सुखदेव पंवार उर्फ सूरज के 3 वर्षीय अबोध बच्चे आरव को आदमखोर बाघ ने उनके आंगन से उठाया तो परिवार के शोर मचाने पर आदमखोर उसे खेत में छोड़कर भाग निकला। बच्चे को चौण्ड अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम है। घटना पर क्षेत्र के जन-प्रतिनिधियों ने गहरी चिंता व्यक्त की है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने जिला प्रशासन से नरभक्षी बाघ को तत्काल मारने की मांग की है।