महावीर चक्र विजेता जसवंत सिंह रावत (एक जिन्दा शहीद) के गांव बाड़्यों से- @कवि:सोमवारी लाल सकलानी, निशांत

508
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

परम सौभाग्य की बात है कि आज 1962 के युद्ध के नायक महावीर चक्र प्राप्त जसवंत सिंह रावत जी के गांव बाड़्यों (वीरोंखाल ब्लॉक) में कल उनके शहादत दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने उनके गांव में पूर्व सैनिक संगठन के संरक्षक श्री इंद्र सिंह नेगी जी के साथ पहुंचा हूं।

मुख्य कार्यक्रम बाड़ियों में कल 10:30 बजे से शुरू होगा। जिसमें के प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री, रक्षा राज्य मंत्री तथा कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीप रावत आदि सम्मिलित होंगे।

महावीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) बाबा जसवंत सिंह रावत (एक जिन्दा शहीद) के गांव बाड़्यों से- @कवि:सोमवारी लाल सकलानी, निशांत
आज सुबह चंबा से 5:00 बजे चलकर 4:00 बजे सांय सतपुली होते हुए बाड़ियों (पौड़ी) पहुंचे। इस कार्यक्रम के आयोजक श्री रघुवीर सिंह रावत जी के संयोजन में यह कार्य आयोजित किया जा रहा है। मान. रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट, माननीय मंत्री श्री सतपाल महाराज भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। संस्कृति विभाग की टीम के द्वारा भी कार्यक्रम में प्रस्तुति दी जाएगी।

महावीर चक्र विजेता (मरणोपरांत) बाबा जसवंत सिंह रावत (एक जिन्दा शहीद) के गांव बाड़्यों से- @कवि:सोमवारी लाल सकलानी, निशांत।
श्री हंस फाउंडेशन के डॉक्टरों की टीम तथा दिल्ली से फाउंडेशन के अनेकों लोग बड़ी संख्या में आज शाम गांव में उपस्थित हो गए हैं। इस कार्यक्रम की व्यवस्था में लगे हुए हैं। आज फुर्सत के समय अनेकों ग्रामवासियों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, कार्यक्रम के आयोजक और संयोजक से भी बातचीत हुई है जो कि महावीर चक्र विजेता बाबा जसवंत सिंह जी को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित हुए हैं।
कार्यक्रम का विस्तृत ब्योरा कल प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर शासन और प्रशासन के द्वारा की जाने वाली समस्त घोषणाएं संबंधित लोगों की मांगों के बारे में भी अवगत कराया जाएगा।