Jio के खिलाफ सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही को अधिशासी अभियंता ने लिखा पत्र

111
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

Letter written by EE to legal proceedings against Jio under relevant sections

सरहद का साक्षी,

चम्बा, टिहरी गढ़वाल। घण्टाकर्ण ग्राम समूह पम्पिंग पेयजल योजना की जी.आई. पाईप लाईन को रिलायन्स जिओ द्वारा ओएफसी लाईन बिछाने के दौरान विभिन्न स्थानों पर क्षति पहंुचने के कारण मखलोगी प्रखण्ड के छाती गांव को पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है और गांव में पेयजल संकट गहराया हुआ है।

इस बाबत उत्तराखण्ड पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार ने उप जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को पत्र लिखकर रिलायन्स जिओ के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कानूनी कार्यवाही अमल में लाने का अनुरोध किया है।

जिओ ने ओएफसी बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त की थी 05 किलोमीटर पाईप लाईन

उप जिलाधिकारी टिहरी को प्रेषित अपने पत्र संख्या- 1084/127/82, दिनांक- 08 अक्टूबर 2020 में अधिशासी अभियंता ने लिखा है कि विकास खण्ड चम्बा की घण्टाकर्ण ग्राम समूह पम्पिंग योजना के अंतर्गत गजा-नकोट मोटर मार्ग पर इस शाखा द्वारा पाईप लाईन बिछाने का कार्य चार वर्ष पूर्व किया गया था। वर्ष 2017 में रिलायन्स इन्फोकाॅम लिमिटेड द्वारा इस मोटर मार्ग पर जिओ केबिल बिछाने का कार्य किया गया, केबिल बिछाने हेतु खुदान कार्य करने से विभिन्न स्थानों पर उक्त योजना की लगभग 05 किलोमीटर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गई।

पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त होने से गहराया पेयजल संकट

इस क्षतिग्रस्त पाईप लाईन की मरम्मत हेतु आवश्यक धनराशि की मांग की गई, जिसका भुगतान आज की तिथि तक नहीं किया गया है और न ही पाईप लाईन को ठीक किया गया है। जिस बाबत संबंधित ठेकेदार से निरन्तर दूरभाष  पर एवं पत्र संख्या- 1057/127/43 दिनांक-21.06.2019, पत्र संख्या- 1152/127/80 दिनांक- 22.08.2019 एवं पत्र संख्या- 180/127/18 दिनांक- 22.02.2020 द्वारा अवगत करवाया गया, परन्तु इनके द्वारा मात्र खानापूर्ति की गई एवं पाईप लाईन को मानक के अनुरूप ठीक नहीं किया गया और न ही कोई क्षतिपूर्ति दी गई है। जबकि शाखा द्वारा पत्र संख्या- 368/127/40 दिनांक- 28.05.2020 के तहत रु.8.04 लाख की लागत का प्राकलन क्षतिपूर्ति के रूप में प्रेषित किया गया था, जिस कारण इस पाईप लाईन से लाभान्वित होने वाले नकोट एवं छाती गांव में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इन गांवों में पेयजल संकट बना हुआ है।

अधिशासी अभियंता ने कहा कि रिलायन्स जिओ द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के लगभग तीन वर्ष व्यवतीत होने के उपरांत भी कोई कार्यवाही न किए जाने के कारण इनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। उन्होंने उप जिलाधिकारी टिहरी से आग्रह किया कि स्टेट कोर्डीनेटर आॅफिसर रिलायन्स जिओ डिजिटल फाईबर देहरादून के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जाय, ताकि जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो सके।