बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गजा के उच्चीकरण हेतु भूमि हस्तांतरण

बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के मद्देनजर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गजा के उच्चीकरण हेतु भूमि हस्तांतरण
play icon Listen to this article

गजा नगर पंचायत में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नगर पंचायत गजा ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गजा के उच्चीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जिस पर भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया के लिए राजस्व विभाग, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया है।

[su_highlight background=”#091688″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, गजा[/su_highlight]

नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के विधायक व सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के माध्यम से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजा के उच्चीकरण का प्रस्ताव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करने हेतु भेजा है। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि नगर पंचायत व निकटवर्ती पट्टियों की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशानी उठानी पड़ती है।

🚀 यह भी पढ़ें :  राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष राकेश राजपूत ने ली किसानों से जुड़े विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक
गजा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण होने पर 8 बेड का आवासीय सुविधा युक्त अस्पताल भवन निर्माण हो जायेगा जिसके बाद विशेषज्ञ डाक्टरों की नियुक्ति व एक्स-रे मशीन , अल्ट्रासाउंड मशीन , व अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा । उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चम्बा के डाक्टर पुखराज व राजस्व विभाग से उपजिलाधिकारी नरेन्द्र नगर तथा बन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थलीय निरीक्षण कर दिया है अब अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाना है।

स्मरणीय है कि प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल भी वर्ष 2018 से यहां पर डाक्टरों की नियुक्ति व स्वास्थ्य जांच सुविधाओं की मांग करता आ रहा है । संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल का कहना है कि पट्टी धारअकरिया, क्वीली, कुजणी, मखलोगी, पालकोट पट्टियों का केन्द्र गजा है सैकड़ों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।

🚀 यह भी पढ़ें :  समर कैंप में स्लम एरिया के 400 बच्चों ने सीखी विभिन्न गतिविधियां
वर्तमान में यहां पर डा. प्रान्जुल शर्मा एलौपैथिक, डा. आशीष डिमरी आयुर्वेदिक संविदा पर, राकेश कोठारी फार्मासिस्ट व्यवस्था पर, श्रीमति सावित्री विजल्वाण हेल्थ सुपरवाइजर, श्रीमति विद्या स्टाफ नर्स कोविड संविदा पर, सुदामा जोशी एमपीडब्लू, संविदा, श्रीमति अनुपमा सकलानी एएनएम, श्रीमति अनिता वार्ड आया कोविड तथा संतराम सफाई कम चौकीदार के अलावा श्रीमति सरस्वती ओझा मातृ-शिशु कल्याण केन्द्र में कार्यरत हैं। लेकिन पर्याप्त भवन व लैब रुम नहीं होने से जांच सुबिधाओं के विशेषज्ञों की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। अब भूमि हस्तांतरण प्रक्रिया होने के बाद जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।