उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों बढ़ोतरी हो रही है। आज राज्य में 259 नये केश सामने आये हैं।
सरहद का साक्षी, देहरादून
आज उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट आज 259 कोरोना सामने आये हैं। शुक्र इस बात का है कि आज कोरोना संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई है। प्रदेश में 506 एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा91 मामले नैनीताल में पाए गए। उसके बाद देहरादून में 77, हरिद्वार में 15, अल्मोड़ा में एक, पौड़ी गढ़वाल में 28, पिथौरागढ़ में 8, टिहरी गढ़वाल में 5, उधम सिंह नगर में 34 नए मामले सामने आये हैं।