‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ पर टिहरी जिले में कोटी कालोनी, मुनिकीरेती, नरेन्द्रनगर, गजा, चम्बा तथा चमियाला में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

136
‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ पर टिहरी जिले में कोटी कालोनी, मुनिकीरेती, नरेन्द्रनगर, गजा, चम्बा तथा चमियाला में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर आज जनपद टिहरी गढ़वाल में टिहरी झील के तट पर कोटी कालोनी, गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती, नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर, रा.इ.का. गजा, विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्बा तथा विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चमियाला में योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये।

विशेष सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं स्कूली बच्चों को सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित

टिहरी झील के तट, कोटी कॉलोनी में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। योग दिवस के अवसर पर विशेष सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह एवं स्कूली बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ने सभी प्रतिभागियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बधाई देते हुए कहा कि टिहरी बांध क्षेत्र में योग एवं आयुर्वेद के साथ ही अन्य गतिविधियां आयोजित कर पर्यटन के क्षेत्र विकसित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि अगली बार योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम यहीं पर हो इसका भी पूरा प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डीआईजी आईटीबीपी टिहरी ए.पी.एस. निबाड़िया, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, जिला आयुर्वैदिक एवं युनानी अधिकारी सुभाष चंद, नोडल अधिकारी टिहरी झील योग दिवस डॉ. दिनेश जोशी, देवभूमि हिमालय अभ्युदय संस्थान राकेश डोभाल, हरीश जोशी, योग प्रशिक्षक मधु सेमवाल, रेखा रतूड़ी, युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, डीटीडीओ अतुल भंडारी, सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल टिहरी के छात्र, आईटीबीपी के जवान, बोट यूनियन के सदस्य, दून योग पीठ देहरादून यू कॉस्ट के सहयोगी, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग मौजूद रहे।