हरेला पर्व के अवसर पर 5100 पौधे रोपित करने का रखा गया है लक्ष्य: किशोर उपाध्याय 

81
हरेला पर्व के अवसर पर 5100 पौधे रोपित करने का रखा गया है लक्ष्य: किशोर उपाध्याय 
play icon Listen to this article

हरेला पर्व के अवसर पर 5100 पौधे रोपित करने का रखा गया है लक्ष्य: किशोर उपाध्याय 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने हरेला पर्व को जनसहभागिता के साथ मनाने एवं विभिन्न विभागों को पौधा रोपण हेतु दिये गये लक्ष्यों के सन्दर्भ में ली बैठक

नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को हरेला पर्व को जनसहभागिता के साथ मनाने एवं विभिन्न विभागों को पौधा रोपण हेतु दिये गये लक्ष्यों के सन्दर्भ में बैठक ली। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर 5100 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस हेतु उनके द्वारा जिला प्रशासन से स्थान चिन्ह्ति करने की अपेक्षा की गई। इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, सीडीओ मनीष कुमार, डीएफओ पुनीत तोमर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा कि हरेला पर्व को जनसहभागिता के साथ मनाया जायेगा। कहा कि पौधे रोपित करना ही लक्ष्य नहीं है, पौधे जीवित रहें, यह भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी अधिकारियों को पर्यावरणीय, बहुमूल्य एवं परिस्थितिक तंत्र के अनुरूप कार्यदल बनाकर पौधे रोपित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से क्रमवार पौधा रोपण हेतु दिये गये लक्ष्यों की जानकारी लेते हुए स्वयं सहायता समूह की नर्सरी का विवरण लेकर विभागों को उपलब्ध कराने के निर्देश डीएफओ को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग लक्ष्यों के सापेक्ष पौध रोपण करना सुनिश्चित करें। साथ ही जल जीवन मिशन की समितियों के माध्यम से भी पौध रोपण करने को कहा गया।

इस मौके पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने बताया कि उनके द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर 5100 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिस हेतु उनके द्वारा जिला प्रशासन से स्थान चिन्ह्ति करने की अपेक्षा की गई। इसके साथ ही हरेला पर्व पर पौधे रोपण/संरक्षण संबंधी शपथ एवं रैली का आयोजन करने का सुझाव दिया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर ‘‘हर घर पेड़‘‘ कार्यक्रम के के तहत पौधे रोपित किये जाने हेतु विभागवार लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु जनपद के सभी 75 न्याय पंचायतों में प्रत्येक घर पर कम से कम 01 पौधा रोपण किया जायेगा तथा प्रत्येक न्याय पंचायत में न्यूनतम 10 हजार पौधों का रोपण किया जायेगा।

जनपद क्षेत्रांतर्गत विभिन्न विभागों के माध्यम से 13 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वन विभाग को 04 लाख (प्रति डिवीजन एक लाख), तहसील को 30 हजार (प्रति तहसील 05 हजार), ब्लॉक को 90 हजार (प्रति ब्लॉक 10 हजार), शिक्षा विभाग को 01 लाख 02 हजार, 05 हजार प्रति नगरपालिका/नगर पंचायत को पौधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। इसी प्रकार अन्य विभागों के लिए भी लक्ष्य निर्धारित कर पौधे रोपित करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ मनु जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, सीईओ एलएम चमोला, सीवीओ आशुतोष जोशी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, एआरटीओ चक्रपाणि मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कैलाश बिंजोला, डीपीआरओ एमएम खान, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.एस. चौहान, डीएसओ अरूण वर्मा, डीपीओ शौहेब हुसैन, एसडीएम अपूर्वा सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here