कांवड़ यात्रा 2023- टिहरी विधायक किशोर ने सती भाई साईं दास सेवादल के नागनी स्थित शिविर में आने सभी शिव भक्तों का किया स्वागत

130
कांवड़ यात्रा 2023- टिहरी विधायक किशोर ने सती भाई साईं दास सेवादल के नागनी स्थित शिविर में आने सभी शिव भक्तों का किया स्वागत
play icon Listen to this article

कांवड़ यात्रा 2023- टिहरी विधायक किशोर ने सती भाई साईं दास सेवादल के नागनी स्थित शिविर में आने सभी शिव भक्तों का किया स्वागत

चम्बा: कांवड़ यात्रा 2023- टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सती भाई साईं दास सेवादल के नागनी स्थित शिविर में आने सभी शिव भक्तों का स्वागत किया। विधायक ने कहा कि जितने भी सनातन धर्म में मां गंगा व हिमालय में विश्वास रखने वाले लोग हैं आज उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती हिमालय के प्रबंधन की है। हिमालय और गंगा भारत को पुनः सोने की चिड़िया बना सकता है।

उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुशार वैज्ञानिकों ने कहा है यदि हिमालय का प्रबंधन सही तरीके से नहीं हुआ तो भविष्य में हिमालय में एक बूंद बर्फ नहीं रहेगी। कहा कि आने वाली पीढ़ी भी हर वर्ष गौमुख में जल ला पाये इसके लिये हिमालय को सुरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य बनता है।

उन्होंने सभी शिव भक्तों से अपील की कि हमें किस तरह से हिमालय को बचाना होगा। सभी को स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। वह अपनी यात्रा स्वच्छता के सहित पूरी करनी होगी। विधायक ने सभी शिव भक्तों से आग्रह किया कि जब भी आप जल लेने गोमुख जाते हैं। वहां की पवित्रता को व स्वच्छता को बनाए रखें, इसी में सब का कल्याण है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा, विक्रम राणा, विनोद सुयाल, ललित सुयाल, नरेंद्र पवार, दिवाकर पैनूली आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here