इस सीजन धधक रहे जंगल बंजर हुए खेत

203
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

इक्कीसवीं सदी के इस कोरोना काल में आमजन को जहां स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है वहीं प्रकृति की बेरुखी की मार झेलने को भी विवश होना पड़ रहा है। सर्दी के इस मौसम में जहां कंपकंपाती ठंड का सामना करना था, वहां फायर सीजन न होने के बाबजूद भी जंगल धधकती आग की आगोश में हैं। दूसरी तरफ जहां इस बक्त किसानों के खेतों में रबि की फसलों ने लहलहाता हुआ दिखाई देना था वहीं बारीस न होने के फलस्वरूप किसानों के खेत बंजर पड़े हुए हैं।

धधकता जंगल जाखणीधार के पिपालोगांव के नीचे तथा भागीरथी नदी के ऊपरी साईड का है
धधकता जंगल जाखणीधार के पिपालोगांव के नीचे तथा भागीरथी नदी के ऊपरी साईड का है
https://sarhadkasakshi.com/wp-content/uploads/2020/12/IMG20201208181842.jpg
धधकती आग के चित्र गत 08 दिसम्बर की रात्रि करीबन 07 बजे सांय के हैं

इस पोस्ट में दिखा गए धधकती आग के चित्र गत 08 दिसम्बर की रात्रि करीबन 07 बजे सांय के हैं। यह धधकता जंगल जाखणीधार के पिपालोगांव के नीचे तथा भागीरथी नदी के ऊपरी साईड का है। जहां कई स्थानों पर जंगल धू-धू कर जल रहा हैं। ये चित्र ग्रामीण कस्बा से लिए गए हैं। इस मौसम जहां बरफानी हवायें चलनी थी, वहां जंगल आग से तबाह हो रहे हैं। यूं तो इस सीजन बारीस न होने के फलस्वरूप खेतांे में फसल नहीं है और पालतू मवेशियों के लिए चारा भी नहीं है। क्योंकि घास उग ही नहीं पायी। थोड़ा बहुत नमी के कारण जो उग पायी थी, वह भी बर्षा न होने से सूखकर नष्ट हो गयी है। जंगलों के धधकने का यह भी एक मुख्य कारण है।

चित्रों में दिखाये गए खेत मखलोगी प्रखण्ड के हैं।
चित्रों में दिखाये गए खेत मखलोगी प्रखण्ड के हैं।

चित्रों में दिखाये गए खेत मखलोगी प्रखण्ड के हैं। मखलोगी प्रखण्ड के गांवों में वर्तमान में रबी की फसलों से खेतों ने हरा-भरा दिखाई देना था तथा सरसों व लाई से खेतों में बासंती रंग का आगाज होना था। लेकिन स्थिति यह है कि जिन खेतों में गेहूं, मटर, चना, मसूर, सरसों, लाई की भरमार रहनी थी, उन खेतों की स्थिति का जायजा चित्रों से लिया जा सकता है। पेयजल के प्राकृतिक श्रोत भी वर्तमान में सूखने लगे हैं। गाड-गदेरों का पानी भी सूखने की कगार पर है। सिंचित खेतों में यदि किसान बुआई भी करता तो सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था नहीं है, जिस वजह सिंचित खेत भी बंजर पड़े हुए हैं।

मखलोगी प्रखण्ड के गांवों में वर्तमान में रबी की फसलों से खेतों ने हरा-भरा दिखाई देना था
मखलोगी प्रखण्ड के गांवों में वर्तमान में रबी की फसलों से खेतों ने हरा-भरा दिखाई देना था

मौसम की बेरुखी के चलते मखलोगी प्रखण्ड के किसानों को जहां अपनी पैतृक खेती से महरूम होना पड़ रहा है, वहीं भविष्य में पशुचारे की चिन्ता भी किसानों को अभी से सताने लगी है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि मखलोगी प्रखण्ड के किसानों के खेतों का स्थलीय निरीक्षण कर पूरे क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय और कास्तकारों को उचित मुआवजा दिया जाकर पालतू मवेशियों के लिए पशु चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करवायी जाय।