जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में स्ट्रांग कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया।
[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]
आईटीआई नई टिहरी में जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट हेतु स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिनमें समस्त व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर पालिका से सम्पर्क कर समस्त स्ट्रॉंग रूम के दरवाजे, खिड़कियों को साफ करने के साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की वापसी पर कार्मिकों के बैठने, भोजन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि सांय तक सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दूरस्त होनी चाहिए। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।