ITI नई टिहरी में जिला निर्वाचन अधिकारी इवा श्रीवास्तव ने किया स्ट्रांग कक्षों का स्थलीय निरीक्षण

ITI  नई टिहरी में डीएम इवा श्रीवास्तव ने किया स्ट्रांग कक्षों का स्थलीय निरीक्षण 
play icon Listen to this article

जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने आज राजकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में स्ट्रांग कक्षों का स्थलीय निरीक्षण किया।

[su_highlight background=”#880e09″ color=”#ffffff”]सरहद का साक्षी, नई टिहरी [/su_highlight]

आईटीआई नई टिहरी में जनपद के सभी 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की ईवीएम एवं वीवीपैट हेतु स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिनमें समस्त व्यवस्थाओं को लेकर आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

🚀 यह भी पढ़ें :  विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022: ITI नई टिहरी में DM ने किया ईवीएम मशीनों में केंडिडेट सेटिंग के कार्यों का निरीक्षण

उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि नगर पालिका से सम्पर्क कर समस्त स्ट्रॉंग रूम के दरवाजे, खिड़कियों को साफ करने के साथ ही परिसर में सफाई व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने पोलिंग पार्टियों की वापसी पर कार्मिकों के बैठने, भोजन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कहा कि सांय तक सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दूरस्त होनी चाहिए। इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।