जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में किया आवेदकों का साक्षात्कार व अभिलेख परीक्षण

83
यहाँ क्लिक कर पोस्ट सुनें

WhatsApp Image 2021 07 20 at 1.14.31 PM

[su_button background=”#881c0a” color=”#fffffe” size=”2″ radius=”5″ text_shadow=”0px 0px 0px #000000″]सरहद का साक्षी, नई टिहरी[/su_button]   पर्यटन विभाग द्वारा संचालित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना,  दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होम स्टे) विकास एवं ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेंटर होम स्टे योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021- 22 में आवेदकों के चयन हेतु जिला अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में समिति द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार व अभिलेख परीक्षण किया गया। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के तहत वाहन व गैर वाहन मद में 4-4 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बता दें कि बीते वर्ष 2021-22 में इस योजना के 23 का  लक्ष्य निर्धारित है।  जिसके सापेक्ष वाहन व गैर वाहन मद में कुल 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम आवेदन पर मुख्य विकास अधिकारी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को कैम्पों के आयोजन व शिविरों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। कोई दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 मैं अब तक 13 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

होमस्टे योजना के अंतर्गत बैंक स्तर पर लंबित मामलों को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत आवेदक द्वारा जो भी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए जाने हो। उसकी एक चेक लिस्ट तैयार कर जिला पर्यटन अधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। ताकि चेक लिस्ट को आवेदकों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर डाला जा सके।

ट्रैकिंग ट्रेक्शन सेंटर होम स्टे योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 15 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी 15 आवेदन केवल ग्राम गंगी से प्राप्त हुए हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए, ताकि ट्रैकिंग रूटों पर होम स्टे की स्थापना हेतु अधिक से अधिक लोग आवेदन कर सकें।

उन्होंने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनपद के समस्त ट्रैक रूटों का मैप तैयार करें, वहीं ट्रक रूटों पर होमस्टे हेतु अनुकूल जगहों का भी चयन किया जाए।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, लीड बैंक अधिकारी के अलावा बैंक शाखा प्रबंधक भी उपस्थित थे।