इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तहत वंचित बच्चों को लगेगा खसरा और रूबेला बीमारी का टीका 

268
इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तहत वंचित बच्चों को लगेगा खसरा और रूबेला बीमारी का टीका 
play icon Listen to this article

इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान के तहत वंचित बच्चों को लगेगा खसरा और रूबेला बीमारी का टीका 

Tehri News: खसरा और रूबेला बीमारी टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष की आयु तक के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं की छूटी हुई डोज हेतु 3 चरणों में  माह अगस्त, सितंबर और अक्टूबर, 2023 में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा

मुख्य चिकित्साधिकारी टिहरी गढ़वाल ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2023 तक खसरा और रूबेला (एमआर) बीमारी का उन्मूलन हेतु टीकाकरण से वंचित 5 वर्ष की आयु तक के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट बच्चों व गर्भवती महिलाओं की छूटी हुई डोज हेतु इन्द्रधनुष 5.0 टीकाकरण अभियान राज्य सहित जनपद में अगस्त 2023 से अक्टूबर 2023 तक 03 चरणों में सम्पादित किया जाना है।

बताया कि जनपद क्षेत्रांतर्गत माह अगस्त में 07 से 12 अगस्त, माह सितंबर में 11 से 16 सितम्बर तथा माह अक्टूबर में 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक टीकाकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here