सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी
चम्बा: यहाँ चौराहे से जंगलात चौकी तक सड़क डामरीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में आज क्रमिक धरने पर ग्राम पंचायत बड़ा सियूटा से महिलाओं ने आकर धरना दिया, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीमती मंगली देबी, श्रीमती सीता नेगी, श्रीमती सीमा पुंडीर, सीमा नेगी, संघर्ष समिति के अध्यक्ष नगरपालिका सभासद रघुवीर रावत धरने पर रहे।
समर्थन देने के लिए बीज बचाओ आंदोलन के प्रणेता श्री विजय जडधारी एवं समाज सेवी सोमबारी लाल सकलानी, पूर्व जेष्ठ प्रमुख साब सिंह सजवाण, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधा बडोनी, पूर्व प्रधान दिनेश भंडारी, बिनोद बडोनी, पूर्व प्रधान श्री दरमियान सिंह भंडारी, सुरेन्द्र लखेड़ा, मनोज भंडारी, सभासद शक्ति प्रसाद जोशी, विकास बहुगुणा, दरमियान सिंह नेगी आदि कई जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।